Nepali Actor Rattan Gourang हिंदी फिल्मों में एक अपना ही मुकाम बना कर रखा हुआ था।
Film Haqeeqat,Barsat,Teesri Kasam,Hariyali Aur Rasta,Professor,lalkar,Mr Natwarlal,Kali charan,Karz में नजर आए थे
फिल्मी दुनिया में प्रसिद्धि सबको हासिल नहीं होती यह एक बहुत ही विचित्र और अलग दुनिया है यहां तो कभी-कभी खोटा सिक्का भी जल जाता है और सोने को पीतल समझकर लोग फेंक देते है। गुमनामी में खो चुके कलाकारों को ज्ञात करना अपने आप में किसी पुण्य कार्य से कम नहीं है। आज हम आपको ऐसे ही एक कलाकार के बारे में जानकारी देंगे जो 50,60,70 के दशक में हिंदी फिल्मों में नजर आया करते थे। कभी वह चौकीदार के रूप में कभी वेटर के रूप में और कभी चीनी सिपाही के रूप में नजर आते थे। आज हम बात कर रहे हैं जूनियर आर्टिस्ट `रतन गौरंग "की। इस नेपाली जूनियर एक्टर ने हिंदी फिल्मों में एक अपना ही मुकाम बना कर रखा हुआ था। यह ज्यादातर कॉमेडी रोल ही किया करते थे। हकीकत फिल्म तो आपने देखी ही होगी। जिसमें इन्होंने `हिंदी चीनी भाई भाई यह जमीन हमारा है तुम यहां से चले जाओ नहीं तो भेड़ बकरी की तरह मारा जाएगा` यही डायलॉग है उन्होंने बोले थे। रतन गौरांग देवानंद साहब की लगभग सभी फिल्मों में नजर आते थे। चेतन आनंद की फिल्में जब बनती थी चाहे धर्मेंद्र की कोई फिल्म क्यों ना हो उनमें यह अक्सर छोटे-छोटे रोल में नजर आते थे। मिस्टर नटवरलाल फिल्म कर्ज में भी रतन गौरांग दिखाई दिए थे। ज्यादा कर इन्होंने वे वेटर के रोल अदा किया है। फिल्म कालीचरण में भी शत्रुघ्न सिन्हा के साथ ये कॉमिक सीन में नजर आए थे। शम्मी कपूर की फिल्म प्रोफेसर में भी बहुत अच्छे कॉमिक रोल में नजर आए थे। याराना फिल्म में यह दिखाई दिए थे। राजेंद्र कुमार की फिल्म ललकार मैं यह चीनी सिपाही के रोल में नजर आए थे। राज कपूर साहब की फिल्मों में भी यह नजर आते रहते थे। तीसरी कसम फिल्म में भी इन्होंने सिक्योरिटी गार्ड का एक रोल अदा किया था। फिल्म बरसात के दिनों में इनकी कैरियर की शुरुआत हुई थी। इस फिल्म में यह गांव के एक डॉक्टर के किरदार में नजर आए थे। फिल्म ज्वेल थीफ फिल्म में भी रतन गौरंग दिखाई दिए थे। फर्ज महबूबा ललकार, अजनबी जैसी बहुत सारी फिल्मों में उन्होंने काम किया है। 1980 में आई फिल्म कर्ज़ जिसमें ऋषि कपूर हीरो के एक सीन में दिखाई दिए थे। हरियाली और रास्ता में भी इनका एक छोटा सा किरदार था।
