अब TIKTOK की तरह INDIYO में दिखाएं अपना टैलेंट, जीरकपुर के नितिन द्वारा बनाया गया भारतीय वीडियो शेयरिंग एप युवाओं को प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा
टिकटॉक बंद होने से काफी युवा परेशान हो गए थे, लेकिन अब युवाओं के लिए ऐसा ही इंडियो नामक एप तैयार किया गया है। यह एप युवाओं को टिकटॉक की तरह प्लेटफार्म प्रदान करेगा, जिसमें युवा अपना टैलेंट दिखा सकते हैं।
यह एप जीरकपुर के युवा डॉ. नितिन रावत ने बनाई है जो यूएसए से प्रशिक्षित फिजिशिस्ट हैं। उन्होंने बताया कि यह फ्री डाउनलोड एप है। नितिन ने बताया कि टिकटॉक सिर्फ मनोरंजन का प्लेटफार्म था, लेकिन इंडियो में युवाओं को एंटरटेनमेंट के साथ ज्ञान वृद्धि जैसे जूम क्लासेस कुकिंग क्लासेस आदि की भी सुविधा होगी। युवा पीढ़ी मनोरंजन से जुड़कर अपनी पढ़ाई भी कर सकेंगे। साथ ही अपने समय का भी सदुपयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अब दोबारा युवा दुनियाभर में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे और रातोंरात स्टार बन पाएंगे।
उन्होंने कहा कि भारत में 72 करोड़ इंटरनेट यूजर हैं। अधिकतर लोग सोशल मीडिया में रुचि रखते हैं। कोरोना काल में स्कूल कॉलेज बंद होने से युवाओं के पास समय है। इस समय वह अपना टैलेंट दिखाने के लिए इस ऐप का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से पहले इस एप को लांच कर दिया जाएगा
ReplyForward |

