vidhya balan ने Geeta Bali का Cameo किया था Bhagwan Dada पर बनी Bio Pic फिल्म `EK ALBELA पर
Bollywood फिल्म एक्टर Bhagwan Dada की बायोपिक `एक अलबेला' जोकि मराठी में बनी थी सन 2016 को रिलीज हुई.फिल्म में मुख्य भूमिका में मराठी फिल्मों के जाने-माने कलाकार और थिएटर के दिग्गज कलाकार मंगेश देसाई ने भगवान दादा का रोल अदा किया था .विद्या बालन ने इस फिल्म में गीता बाली का कैमियो किया था. इसके अलावा विद्याधर जोशी, हरमन डिसूजा, वैभव शांडलिया, प्रसाद पंडित, स्वप्निल राजशेखर, विघ्नेश जोशी, शाहनवाज प्रधान, तेजस्वी पाटिल, नेहा पाटिल श्री राम कोल्हटकर, अरुण भादसावले,रियाज मुलानी, मनवीर चौधरी जैसे कलाकारों ने इसमें अभिनय किया था। फिल्म के डायरेक्टर थे शेखर सरतनदेल जबकि फिल्म के प्रड्यूसर थे डॉक्टर मनीष बाबरे . इसकी कहानी शेखर सरतनदेल अमोल शेत्गे ने लिखी थी। स्क्रीनप्ले था शेखर सरतनदेलऔर अमोल शेत्गे का था। संगीत दिया था संतोष मुलेकर ने।इस फिल्म में पुराणी फिल्म अलबेला से कुछ गीत लिए गए थी और उन गीतों को हिंदी में गाया गया था। मंगेश देसाई और विद्या बालन पर गीत `शोला जो भड़के दिल मेरा धड़के '. `भोली सूरत दिल के खोटे "गीतों को दोबारा फिल्माया गया था।
विद्या बालन ने क्या कहा था फिल्म को लेकर
इस फिल्म को लेकर विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में कहा था की मैं हमेशा से एक मराठी फिल्म करना चाहती थी। मैं यहीं पैदा हुई हूं, यही पली-बढ़ी हूं। मैं मराठी फिल्में देखती आ रही हूं इस कल्चर से मैं बहुत अच्छी तरह से वाकिफ हूं मेरी इच्छा थी कि मैं एक मराठी फिल्म करूँ। इस फिल्म के जो मेकअप डायरेक्टर हैं वह बहुत ही रिस्पेक्टिव प्रसन्न है श्री विद्याधर जी। मैंने अपने करियर की शुरुआत इनके साथ की थी। कुछ वक्त बाद इन्होंने अपने असिस्टेंट को मेरे साथ भेज दिया। मुझे विद्याधर जी का फोन आया कि कुछ लोग एक फिल्म बना रहे है। यह एक बड़ी खास फिल्म है `भगवान दादा' के ऊपर बायोपिक बन रही है। इसमें हम लोग अलबेला फिल्म को रीक्रिएट कर रहे हैं। गीता बाली जी के रोल के बारे में हम आपको सोच रहे थे कि आप स्पेशल अपीयरेंस करोगे। विद्या बालन ने कहा की मैंने तुरंत हाँ कर दी। मैं फिर फिल्म के लोगों से मिली और फिर मेरे को लगा कि यह बहुत ईमानदारी के साथ एक अच्छा काम कर रहे हैं। एक अच्छा सेटअप है। मेरे लिए तो चार चांद लग गए मराठी फिल्म और वह भी भगवान दादा की बायोपिक और मैं गीता बाली जी के रोल में काम करूंगी . मैं बहुत ज्यादा खुश हो गई। मेरे को बड़ी खुशी हुई कि मैं इस फिल्म के साथ से जुड़ी हूँ।
Tags:
The filmwala
