SHAH SISTERS II LATEST PUNJABI SONG II DOLLER II BABA SAHIB II हुआ रिलीज


 SHAH SISTERS II LATEST PUNJABI SONG II DOLLER II BABA SAHIB


शाह रिकॉर्ड्स और गुरमीत सिंह की पेशकश गीत डॉलर हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया गया। गीत को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।शाह सिस्टर्स द्वारा गाए इस गीत को रवि फुगलाना ने लिखा है जबकि इसका संगीत दिया है दिनेश डीके ने। वीडियो साहिल सिंह द्वारा तैयार किया गया है जबकि इस गाने को एडिट किया है सुरेश कलसी ने।  डीओपी रजत द्वारा की गई है और लेबल शाह रिकॉर्ड्स का है। इससे पहले भी शाह सिस्टर्स द्वारा भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस पर गीत  रिलीज किया गया था। शाह सिस्टर्स यूं तो सूफी गायक हैं सुर और ताल पर जबरदस्त कंट्रोल है। यही वजह है कि इनके गीत संगीत का ज्ञान रखने वाले लोग बहुत पसंद करते हैं। कम उम्र में ही दोनों बहनों ने बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। इनके पीछे इनके पिता गुरमीत सिंह का बहुत बड़ा योगदान है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने