35 भाजपा परिवार पार्टी छोड़कर अकाली दल में हुए शामिल

 

35 भाजपा परिवार पार्टी छोड़कर अकाली दल में हुए शामिल


 डेराबस्सी
 हलका विधायक एनके शर्मा ने आज डेराबस्सी के वार्ड नंबर 13 से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार बीबी सरबजीत कौर पूनिया पत्नी गुरइकबाल सिंह पुनिया के हक में चुनाव प्रचार किया। इस मौके शिरोमणि अकाली दल की मुहिम को उस समय बल मिला जब 35 के लगभग भाजपा परिवार पार्टी को अलविदा कहकर शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए।  हलका विधायक एनके शर्मा ने बीजेपी छोड़ने वाले परिवारों का अकाली दल में स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि उनको शिरोमणि अकाली दल में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। एनके शर्मा ने कहा कि अब लोगों का बीजेपी से विश्वास उठ गया है क्योंकि इस पार्टी ने किसान और मजदूर की रोजी रोटी खत्म करने के लिए बहुत बड़ा धोखा किया है। इस मौके भाजपा को छोड़ने वाले लोगों में अशीष कुमार, गौतम पाहवा, करण, हनी, विक्रमजीत विक्की ,रवि जैन, सोनी, मनोज कुमार आदि ने बताया कि वह पिछले 10 साल से भाजपा के साथ जुड़े हुए थे।  परंतु अब इस पार्टी की नीतियों से तंग आकर उन्होंने शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने का फैसला लिया है। इस मौके जथेदार राजेंद्र सिंह इस्सापुर, कुलदीप सिंह रंगी, टिम्मी पुनिया प्रधान यूथ अकाली दल शहरी, किमी पुनिया, संजीव कुमार गौरी प्रधान वाल्मीक नगर डेरा बस्सी, केतन शारदा, विकास कुमार विक्की कैशियर और गगन सैनी सहित अन्य लोग हाजिर थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने