पंजाबी ब्लैक एंड वाइट फिल्म भांगड़ा(1959) को किया रंगदार

 पंजाबी ब्लैक एंड वाइट फिल्म भांगड़ा(1959) को किया रंगदार


तकनीक ने एक बार फिर कमाल कर दिया। पंजाबी सुपरहिट पंजाबी फिल्म भंगड़ा को रंगीन में बदल दिया गया है। मुगलेआजम फिर हम दोनों ब्लैक एंड वाईट से रंगीन की गई। उस के बाद कई फिल्मों के गीत भी रंगीन किये गए। अब तो कुछ हिंदी फिल्मे और रंगीन कर दी गई है। किसी ने सोचा भी नहीं होगा की कोई पंजाबी फिल्म को भी रंगीन देखने का मौका मिलेगा।
पंजाबी फिल्म जगत में यह एक शुभ समाचार है। 
    1959 में आयी पंजाबी फिल्म भंगड़ा अपने ज़माने की एक हिट फिल्म थी.फिल्म में सूंदर,खरैती,निशि ,मजनू मुख्या कलाकार थे.मुलखराज भाखडी फिल्म के निर्माता,जुगल किशोर ने डायरेक्ट की थी फिल्म में संगीत हंसराज बेहल का था। आश्रिया स्टूडियो द्वारा यह कमाल किया गया है। कुछ हिंदी फिल्में रंगीन तैयार कर दी गई है और कुछ ऐसे गाने जो हम कभी सोच भी नहीं सकते थे कि ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों के गीत उनको भी इस कंपनी ने रंगदार गीतों में डाल दिया है। पंजाबी फिल्म `भंगड़ा` को रंगीन बनाने में बहुत और खर्चा करना पड़ा है। इससे पहले भी इस कंपनी ने हिंदी फिल्में जैसे मुनीमजी, कठपुतली, जान पहचान(1950) सोलवां साल, बिरज बहू(1954),दो उस्ताद, बांग्ला  फिल्म सागरिका, राजहठ  और पंजाबी फिल्म `भंगड़ा` जैसी अपने जमाने की सुपरहिट क्लासिक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों को रंगीन किया है। इसके अलावा इन्होंने बहुत से गीत भी रंगीन कर दिए हैं। जिसमें फिल्म श्री 420 का गीत मेरा जूता है जापानी, अनाड़ी फिल्म का वह चांद खिला, नन्ना मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है, बन के पंछी गाय प्यार का तराना, आजा रे परदेसी फिल्म मधुमति का गीत आईए मेहरबान यह कुछ गीत है इस के अलावा और भी कई गीत रंगीन किया गया है। 
film dekhne ke liye Aashirya studio ke link par jaye

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने