रफ़ी साहब का गाया फिल्म गुमनाम का गीत `जान पहचान हो ` हेनेकेन(Heineken)बीयर के विज्ञापन में गीत लिया था।
बॉलीवुड में इंस्पायर्ड गीतों को लेकर हमेशा चर्चा होती रहती है कि इस संगीतकार ने किसी अंग्रेजी गाने का संगीत चुरा लिया या पूरा गीत ही चुरा कर बॉलीवुड में उस गीत को नए तरीके से प्रस्तुत कर दिया। जी हां दोस्तों ऐसा कई वर्षों से चला आ रहा है और ऐसा होता भी रहा है संगीतकार नौशाद से लेकर आजकल के संगीतकार भी बहुत सारी विदेशी गीतों से प्रभावित होकर या इंस्पायर्ड होकर अपने गीतों में वह संगीत या कंपोजीशन अपने गीत में मिक्स कर देते हैं। लेकिन आपने कभी ऐसा भी सुना है कि हिंदी फिल्म संगीत को किसी अंग्रेज कंपनी द्वारा उसका संगीत अपने किसी विज्ञापन या फिर फिल्म में लिया हो। जी हां दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं फिल्म `गुमनाम` के उस गीत की जिसके बोल है `जान पहचान हो `रफी साहब ने यह गीत गाया है और शंकर जयकिशन का संगीत है। 1965 में सस्पेंस थ्रिलर फिल्म `गुमनाम`आई थी जिस के मुख्य कलाकार थे मनोज कुमार,नंदा, प्राण, धूमल,महमूद,हेलन,मदनपुरी और तरुण बोस थे।इस फिल्म को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर महमूद को उस वर्ष का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था साथ में हेलेन को बेस्ट स्पोर्टिंग फीमेल कलाकार का अवार्ड मिला था। दोस्तों इसके अलावा कॉमेडी फिल्म घोस्ट वर्ल्ड जो की सन 2001 में रिलीज हुई थी उस फिल्म में तो यह गाना पूरे का पूरा ही ले लिया गया था।
जानीमानी बीयर बनाने वाली कंपनी हेनेकेन (Heineken) द्वारा कुछ वर्ष पहले फिल्म गुमनाम के इस गीत `जान पहचान हो `को अपने विज्ञापन में लिया गया है।
इस विज्ञापन में स्टार फ्रांसीसी अभिनेता गिलाउम डोलमैन्स हैं।
youtube पर इस को देखने के लिए यहाँ click करें देख कर हैरान हो जाएंगे
Tags:
mohammed rafi