पूरे उत्तरी भारत में इंटीरियर डिजाइनिंग मुकाबलों में आकाश वर्मा रहा फर्स्ट रनर अप

 पूरे उत्तरी भारत में इंटीरियर डिजाइनिंग मुकाबलों में आकाश वर्मा रहा फर्स्ट रनर अप


 लैक्मे फैशन वीक (lakme Fashion Week 2021)द्वारा पूरे भारत में 5 जोन बनाकर आई एनआईएफडी  के इंटीरियर डिजाइनिंग विद्यार्थियों के मुकाबले करवाए गए। चंडीगढ़ स्थित हुए लैक्मे फैशन वीक मुकाबलों में आईएनआईएफडी(INIFD) चंडीगढ़ में इंटीरियर डिजाइनिंग का विद्यार्थी आकाश वर्मा निवासी डेराबस्सी पूरे उत्तरी भारत में फर्स्ट रनरअप रहा। जबकि आई एनआईएफडी  अजमेर की स्टूडेंट विनीता सेवककरमानी विजेता रही और गुरुग्राम की निशा गॉड दूसरी उप विजेता रही। इस मौके विजेता रहे विद्यार्थि अकाश वर्मा ने कहा कि लैक्मे फैशन वीक में जजों  के पैनल द्वारा हर एक जोन में एक विजेता विद्यार्थी का चुनाव किया जाता है। उसने बताया कि चुने गए विजेताओं को आने वाले लैक्मे फैशन वीकआईएनआईएफडी लांच पैड देश के मुख्य फैशन और जीवनशैली इवेंट में प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। 

डेराबस्सी से आकाश वर्मा ने लैक्मे फैशन वीक मुकाबले में पूरे उत्तरी भारत में फर्स्ट रनर अप आकर पूरा पंजाब डेराबस्सी शहर और परिवार वालों का नाम रोशन किया है। इस मौके शहर और मोहल्ले वासियों ने आकाश वर्मा और उनके परिवार वालों को बहुत-बहुत बधाई दी है।  इस के इलावा सब डिवीजन प्रेस क्लब डेराबस्सी द्वारा भी बच्चे की हौसला अफजाई की गई है और आकाश वर्मा को बधाई दी गई है। आकाश वर्मा द्वारा डेराबस्सी हल्के का पहला विद्यार्थी है जिसने यह चुनौती पूर्ण उत्तरी भारत में फर्स्ट रनरअप बन  कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यह पूरा प्रोग्राम कोविड-19 की हिदायतों की पालना करते हुए ऑनलाइन चंडीगढ़ नॉर्थ जोन द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के जज थे नीरज गाबा, शिफाली वासुदेव, दिशा भवसर और अनविला सिद्धू मिश्रा। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने