यूथ फेस्टिवल में डेराबस्सी की महक राणा ने अपनी गायकी का लोहा मनवाया जीता पहला स्थान

 यूथ फेस्टिवल में डेराबस्सी की महक राणा ने अपनी गायकी का लोहा मनवाया जीता पहला स्थान 



डेराबस्सी शहर की उभरती हुई गायिका महक राणा ने पंजाब यूनिवर्सिटी के चल रहे जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में चंडीगढ़ ग्रुप बी के तहत मुकाबलों में लाइट वोकल फोक सॉन्ग की श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया है। पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए जा रहे इस यूथ एंड हेरीटेज फेस्टिवल जोकि लुधियाना जिला के गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज झाड़ साहब मैं आयोजित किए जा रहे हैं।  फेस्टिवल 22 नवंबर से 26 नवंबर तक चलेगा। इस मैं 9 टीमें भाग ले रही है। इस अवसर पर महक राणा को ट्रॉफी पंजाब की जानीमानी गायका अमर नूरी द्वारा मोमेंटो दिया गया। महक राणा आजकल चंडीगढ़ के गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स की छात्रा है डेराबस्सी की रहने वाली महक राणा पिछले कुछ वर्षों से संगीत मैं उभर कर आई हैं। उन्होंने ज़ी टीवी पंजाबी पर सारेगामापा में भी हिस्सा लिया था और आखरी विजेताओं में स्थान प्राप्त किया था इसके अलावा महक ने पंजाबी वीडियो एल्बम भी निकाला था महक ने इसका श्रेय अपने परिवार को खास करके अपनी माता को दिया है जो पिछले कई वर्षों से उसका साथ दे रही हैं। 


महक राणा ने क्लासिकल की शिक्षा आठवीं कक्षा से ही सीखनी  शुरू कर दी थी क्योंकि उसकी रूचि संगीत में ही थी और ऊपर से परिवार ने पूरी सपोर्ट की। महक बताती है कि उस ने पहली बार स्टेज परफॉर्मेंस डेराबस्सी में की थी। यहां डेराबस्सी में हर साल पुराने गीतों की एक शाम आयोजित की जाती है। उसमें पहली बार स्टेज पर जाने का मौका मिला। स्टेज पर गाया तो आत्मविश्वास भी बढ़ गया। ट्राइसिटी के कई कार्यक्रमों में भी फिर महक को गाने का मौका मिला। डेराबस्सी की स्टार एकेडमी की प्रिया सिंह ने बताया कि मोहाली में जी पंजाबी चैनल के प्रोग्राम सा रे गा मा पा का ऑडिशन हो रहा था तो महक राणा वहां पर ऑडिशन देने चली गई। ऑडिशन में 700 के करीब  सिंगर आए हुए थे जिनको देखकर महक बताती हैं कि वह घबरा गई थी। लेकिन स्टेज की परफॉर्मेंस के साथ-साथ गायकी भी अच्छी थी जिसका नतीजा यह निकला कि वह कार्यक्रम में सिलेक्ट हो गई।  महक ने पंजाबी गीतों के साथ हिमाचली गीत भी गाए हैं। क्योंकि वह खुद उनका परिवार हिमाचल के ज्वाला जी से संबंधित है तो हिंदी पंजाबी के साथ साथ हिमाचली गीत भी गाती है। महक राणा का पंजाबी गीत जो की बहल फिल्म्स द्वारा तैयार किया गया था भी काफी पसंद किया गया था.परिवार में  वह पहली गायक हैं। अभी उनके भाई योगेश राणा भी अपनी एक्टिंग की फील्ड में किस्मत आजमा रहे हैं। योगेश सोनी टीवी के सीरियल क्राइम पेट्रोल और कलर्स के मशहूर टीवी सीरियल उदारियां उडारिआं में भी नजर आए हैं। इस के अलावा शार्ट फिल्मे और जी पंजाबी के सीरियल में भी काम किया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ