स्टार अकादमी ने किया मॉडलिंग और सिंगिंग के शो का आयोजन
स्टार एकेडमी की ओर से अम्बाला आम्रपाली रिशार्ट में एक सिगिंग और मॉडलिंग शो आयोजित किया गया था, जिसमे कई प्रसिद्ध सिंगर तथा मॉडल शामिल थे।
स्टार अकादमी द्वारा प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह के शो का आयोजन किया जाता है । 2006 में इस अकादमी ने ट्राइसिटी में पहली बार इस तरह के शो द्वारा प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए शो का आयोजन किया , तब से हर साल यह शो किया जाता है। चयनित माडल को सम्मानित किया गया तथा हरियाणा पंजाब के सबसे बड़े माडलिंग शो वण्डर माडल मे डायरेक्ट एन्ट्री दी गई इसके अलावा पूरे वर्ष फिल्म और धारावाहिक में काम करने के लिए मौका भी दिया जाएगा।
मिस सुरभी और मि• मोहक जज के पैनल का हिस्सा थे। मिस चित्रा सरवाला मुख्य अतिथि थे तथा महिला एस एच ओ मिस सतविंदर गेस्ट आफ आनर रहे।
लकमे अकेडमी अम्बाला , आर पल्स , जसको रिकार्ड, संजय लहंगा हाउस, गाड्स क्लब, दीवा तथा ओमिका क्रियेशन स्पाउन्सर थे जिन्होंने इस आयोजन में सहयोग दिया । ज़ी टीवी की प्रसिद्धि अंजलि आस्था और रजनीश जी ने मंच का संचालन किया।
अकादमी की निदेशक प्रिया सिंह ने कहा कि “मुख्य उद्देश्य ट्राइसिटी और आसपास के क्षेत्रों में छिपी प्रतिभा को बाहर लाना है। जो पहले मुम्बई और दिल्ली में ही संभव था, आज डेराबस्सी में हो रहा है। इस अकादमी के कई बच्चे बड़े टीवी शो में काम कर रहे हैं। ”
सिंगर सुशांत सिंह और लव लाशी
शोस्टोपर रहे । इस मौके पर सफल बालकलाकारो को भी सम्मानित किया गया। आर प्लस की तरफ से रमण जी तथा रजनीश जी ने पत्रकारों को सम्मानित किया तथा कलाकारों का भी हौसला बढाया।विजेता गायक तथा माडल का गाना सनी पाल जी द्वारा जसको रिकार्ड से बनाया तथा रिलीज किया जाएगा। इस शो को सफल बनाने में सबका सहयोग बहुत सराहनीय रहा।





