पंजाबी Gurkirat के मलयाली गाने के बाद Alka Yagnik ने
कहा, भारतीयों के रूप में हम सहीमायनों में अनेकता में एकता ढूंढ लेते हैं
ज़ी टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स लॉकडाउन के बाद एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत रहा है। एक बार फिर टेलीविजन पर जोरदार वापसी करने वाले इस शो के आगामी एपिसोड में इस वीकेंड लिटिल चैंप्स कुछ बेहतरीन मॉनसून स्पेशल गाने प्रस्तुत करेंगे।
लिटिल चैम्प गुरकीरत पंजाब के हैं और अपनी सहयोगी कंटेस्टेंट आर्यनंदा के साथ उनका एक खास नाता है, जो केरल की हैं। भले ही दोनों एक दूसरे की क्षेत्रीय भाषाओं से अच्छी तरह वाकिफ ना हों, लेकिन संगीत के प्रति अपने लगाव के चलते ये दोनों बच्चे बड़ी खूबसूरती से एक दूसरे से जुड़ गए हैं। दर्शकों को अपनी इस अनोखी दोस्ती की झलक दिखाते हुए इस प्यारे पंजाबी मुंडे ने पॉपुलर हिंदी गाने `साइको सैयां ' का मलयालम वर्जन प्रस्तुत किया। गुरकीरत ने ये गाना किसी और से नहीं, बल्कि खुद आर्यनंदा से सीखा था। उन्हें भले ही अनुवाद किए गए शब्दों का सही अर्थ ना पता हो लेकिन उन्होंने एक परफेक्ट सिंक में इस गाने को प्रस्तुत किया और मंच पर छा गए। उन्होंने इतने आत्मविश्वास के साथ यह गाना गाया कि इस यंग बॉय के टैलेंट पर सारे जज और जूरी सदस्य दंग रह गए।
गुरकीरत और आर्यनंदा की फ्रेंडशिप से इम्प्रेस होकर अल्का याग्निक ने कहा, `ये हमारी संस्कृति की खूबसूरती है! भारतीयों के रूप में हम सही मायनों में अनेकता में एकता ढूंढ ही लेते हैं।' इस यंग लड़के की परफॉर्मेंस पर जज हिमेश रेशमिया भी बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने कहा,`मैं तो तेरा फैन हूं गुरकीरत! "
इस बारिश स्पेशल एपिसोड में न सिर्फ लिटिल चैंप्स की, बल्कि जज और जूरी मेंबर्स की भी कुछ खास परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। जहां एक ओर रणिता बैनर्जी ने `मेघा रे मेघा " गाकर
सभी का दिल जीत लिया, वहीं आशा भोसले के गाने `छोटी सी कहानी से " पर सई और सौम्या की दिलकश परफॉर्मेंस सभी को इन लड़कियों का दीवाना बना देगी। कुल मिलाकर सारेगामापा लिटिल चैंप्स के अगले एपिसोड में दर्शकों के लिए बहुत-से मधुर गाने, खूबसूरत यादें और ढेर सारे सरप्राइज़ होंगे।
देखिए सारेगामापा लिटिल चैंप्स, इस शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।