*नवनीत शहर से ये सम्मान पाने वाले एकमात्र यूट्यूबर*
चंडीगढ़
के युवा उद्यमी एवं सी बिट्स के फाउंडर नवनीत शर्मा को दुनिया की दिग्गज
वीडियो होस्टिंग वेबसाइट यूट्यूब ने चौथी बार सिल्वर बटन व प्रशस्ति
पत्र से सम्मानित किया है। यह पहला मौका है कि शहर के किसी भी डिजिटल
एक्सपर्ट को चौथी बार यूट्यूब की तरफ से सम्मानित किया गया है। दरअसल
लॉकडाउन में यूट्यूब की लोकप्रियता सैकड़ों गुना बढ़ गई और टिक टॉक के बंद
होने के बाद तो वीडियो की दुनिया में यूट्यूब राज कर रहा है और युवाओं के
लिए यह बहुत सुनहरा मौका है अपने अपने छेत्र में सफलता अर्जित करने का व
नवनीत शर्मा जी सेक्टर 34 में पिछले 15 सालों से युवाओं को प्रशिक्षित कर
समाज की सेवा में जुटे हैं व इसी का फल है कि लगातार चौथी बार यूट्यूब
द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है
Tags:
The filmwala

