मोहित कुमार बौद्ध और निशा नैना बौद्ध की आवाज में भीम गीत `अबो से जागा मोरे बहुजन 'यूटुब पर रिलीज हो गया है। हमेशा की तरह गीत को खूब पसंद किया जा रहा है। यह दोनों कलाकार अपनी दमदार आवाज से पिछले कई वर्षों से बहुजन समाज को जगाने के लिए कोशिश कर रहे है।उन के द्वारा दिए जा रहे इस योगदान को भुलाना बहुत मुश्किल है। माना जाता है की संगीत और कला से समाज को रास्ता दिखाना आसान होता है। मोहित कुमार कट्टा के चाहने वालों की एक लम्बी लिस्ट है। यूपी,,बिहार के अलावा अब उन के सुनने वाले देश और विदेशों में भी है। इस गीत को लिखा है दुर्गेश बौद्ध ने।इस का संगीत तैयार किया है राज गाजीपुर ने। रिकार्डिस्ट है सोनू गाजीपुर जब की ग्राफिक्स डिजाईन किया है रंजीत कुमार रंजन ने।
0 टिप्पणियाँ