अधिक जानकारी देते हुए उनकी माता जी नीलम राणा ने बताया कि
अभिनव राणा ZEE PUNJABI चैनल पर चल रहे सीरियल खसमा नु खानी में काम कर रहे हैं और इस सीरियल की आजकल
मोहाली के आसपास शूटिंग जोरों शोरों से चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि की
अभिनव का इस सीरियल में अहम किरदार है। इस सीरियल में मुख्या कलाकार नवदीप अरोड़ा,हरसिमरन ओबरॉय और सुखप्रीत त्रेहन है। बता दें कि अभिनव राणा जोकि
डेराबस्सी का रहने वाला है और सतलुज पब्लिक स्कूल पंचकूला में नौवीं कक्षा
में पढ़ता है कई पंजाबी फिल्में और हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुका है और
इसके अलावा वह राष्ट्रीय स्तर पर सिंगिंग डांस और एक्टिंग के सीरियस में भी
अपना नाम कमा चुका है। हाल ही में ईश्वर चैनल में शुरू हुए एक डांस कंपटीशन
के रियलिटी शो में एंकरिंग भी कर चुका है।
12 साल का अभिनव राणा ने अपने अभिनय के बलबूते कुछ ही वर्षों में कई रैम्प शो,विडिओ एलबम्स,एक्टिंग,डांसिंग,जिम्नास्टिक अदि में कइयों को पीछे छोड़ दिया है। अभिनव की माता जी जो खुद भी गायिकी में माहरत रखती
है और शास्त्रीय संगीत की क्लासें लेतीं है ने बताया की हम ने दो साल
पहले घर में अभिनव को देखा अकेला एक्टिंग करता रहता था। शीशे के सामने
खड़ा हो कर मिम्क्री करता रहता था। माता पिता ने उस के इस टेलेंट को एक दम पहचान लिया और ठान लिया की अभिनव के टेलेंट
को निखारा जाए। माता ने इस के लिए स्कूल से नौकरी छोड़ दी थी बस अभिनव की
कला को निखारने पर सारा समय देना शुरू कर दिया। उसी वर्ष स्कूल में हुए
मुकाबले में वह पहले नंबर पर आया।
अभिनव राणा ने बताया कि वह अपनी
इस मेहनत का क्रेडिट अपनी माताजी नीलम राणा को देते हैं जो कि हर कदम पर
उनका साथ देती है।
Tags:
abhinav rana


