ढिल्लों ने कांग्रेसी उम्मीदवारों के चुनाव दफ्तरों का किया उदघाटन
![]() | |
डेराबस्सी,
पंजाब में 14 फरवरी को होने जा रही नगर कौंसिल मतदान के लिए सभी ही राजनैतिक पार्टियाँ की तरफ से सरगर्मियाँ तेज कर दीं गई हैं। इसी के अंतर्गत यूथ कांग्रेस के जनरल सचिव उदेवीर सिंह ढिल्लों की तरफ से नगर कौंसिल डेराबस्सी के वार्ड नंबर 19 से एडवोकेट विक्रांत, वार्ड नंबर 6 से रामदेव शर्मा , वार्ड नंबर 7से विपनदीप कौर पत्नी दविन्दर सिंह सैदपुरा,, वार्ड नंबर 11 से इन्दु सैनी पत्नी चमन सैनी, वार्ड नंबर 15 से सुषमा चड्ढा पत्नी उपिन्दर चड्ढा वार्ड नंबर 4 से संजीव कुमार बॉबी और वार्ड नंबर 8से जसविन्दर सिंह के चुनाव दफ़्तरो का उद्घाटन किया गया।
इस मौके अलग अलग स्थानो पर जलसे हुए लोगों को संबोधन करते उदेवीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि पिछले चुनावो में नगर कौंसिल डेराबस्सी पर अकाली पार्षद काबिज़ थे जिन्होंने अपने और अपने आका के व्यापार चमकाने को ही प्रथमता दी। अकाली पार्षद ने पिछले दस सालों में डेराबसी शहर को एक भी बुनियादी सुविधा प्रदान नहीं की, यहाँ तक कि वह शहर निवासियों की मुख्य माँग नए बस स्टैंड का निर्माण भी नहीं कर सके । परन्तु दूसरे तरफ़ कांग्रेस पार्टी की तरफ से बिना किसी पक्षपात से डेराबस्सी समेत समूचे हलके का रिकार्ड तोड़ विकास किया जा रहा है। उन्हों ने नगर कौंसिल चुनावो मे कांग्रेसी उम्मीदवारों को वोटे डालने डालने ने के लिए शहर निवासियों से अपील भी की। इस मौके उपरोक्त के इलावा सीनियर कांग्रेसी नेता रणजीत सिंह रैडी, पूर्व उप प्रधान बक्शीश सैनी ,पूर्व सिटी प्रेसिडेंट प्रेम सिंह ,सुरिंदर सैनी , गौरव शर्मा , जसपाल सिंह पाली, बलजिन्दर सिंह लंबरदार, जसप्रीत लकी समेत बड़ी संख्या में अलग अलग वार्डों के निवासी उपस्थित थे





