सड़क हादसे में मशहूर पंजाबी गायक दिलजान की मौत पर उनके फैंस में शोक की लहर
सड़क हादसे में मशहूर पंजाबी गायक दिलजान की मौत पर उनके फैंस में शोक की लहर आ गई है। एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी.हादसा मंगलवार तड़के करीब 4:00 बजे के आसपास हुआ था। वह देर रात अपनी कार से अमृतसर से करतारपुर आ रहे थे और इसी दौरान जंडियाला गुरु के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया.इसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। करतारपुर के रहने वाले दिलजान की मौत पर पूरे पंजाब में खास करके उनके फैंस में शोक की लहर छा गई। बताया जा रहा है कि हादसा कार के डिवाइडर से टकराने से हुई.जान कारी के अनुसार दिलजान की कार अमृतसर जालंधर जीटी रोड पर जंडियाला गुरु पुल के पास डिवाइडर से टकरा गई थी.जंडियाला गुरु थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर यादवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के कारणों की जांच करवाई जा रही है। दिलजान के पिता मदन मंडार ने बताया कि 2 अप्रैल को दिलजान का नया गीत रिलीज होने वाला था इसी सिलसिले में एक मीटिंग अटेंड करने के लिए वे सोमवार को अपनी महिंद्रा केयूवी में सवार होकर अमृतसर गए थे।
