कुड़ियां जवान बापू परेशान 16 अप्रैल को सिनेमा घरों में
कुड़ियां जवान बापू परेशान जी हां दोस्तों यह फिल्म का नाम है। जिसकी आजकल पूरे विश्व में खूब चर्चा हो रही है। इस पंजाबी फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है और जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला है। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म की रिलीजिंग डेट 16 अप्रैल सन 2021 है। फिल्म कुड़ियां जवान बापू परेशान के प्रड्यूसर रंजीव सिंगला हैं जबकि इस फिल्म को डायरेक्ट किया है अवतार सिंह ने। फिल्म की स्टारकास्ट में जाने-माने हास्य कलाकार करमजीत अनमोल, एकता गुलाटी खेड़ा, पीहू शर्मा, लव गिल, लकी धालीवाल, काका कौक्ति ने भूमिका निभाई है। अमन सिद्धू ने इसकी कहानी लिखी है। सिनेमैटोग्राफिक नवनीत बेहोर की है। गीत हैप्पी रायकोटी, रोशन प्रिंस,जग्गी सिंह और तलबी के हैं। जबकि इसका संगीत दिया है लाडी गिल और जग्गी सिंह ने। फिल्म के गीत गुरनाम भुल्लर, कमल खान, आरवी और तलबी ने गाए हैं। फिल्म की प्रमोशन जबरदस्त तरीके से चल रही है और करमजीत अनमोल के चाहने वालों को बहुत ही बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है।
