सावधान : कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम से हैकर्स सक्रिय II वैक्सीन के नाम से लोगों को गुमराह कर बैंक बेलेंस खाली कर देते है।FACT CHECK

 करोना कि इस महामारी में फ्रॉड करने वाले भी कहीं ज्यादा सक्रिय हो गए हैं .कोविड-19 वैक्सीन के नाम से लोगों को गुमराह कर बैंक बेलेंस खली कर देते है।

 इस महामारी के दौरान धोखाधड़ी करने वाले हैकर्स नए-नए तरीके ढूंढ लेते हैं।पहले भी लोगों को फोन करके उनसे अकाउंट नंबर लेकर सारे के सारे पैसे बैंक में से निकलवा लेने के अक्सर किस्से  सुनाई देते हैं। रोजाना अखबारों में भी पढ़ते रहते हैं। लाखों लोग अपना करोड़ों रुपया ऐसे ही गवा चुके हैं। अब इन फ्रॉड करने वालों ने एक नया तरीका ढूंढ निकाला है। कोविड-19 वैक्सीन के नाम से लोगों को फोन किए जा रहे हैं कि आप वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्टर्ड करवाइए . वह फोन नंबर आपका अकाउंट नंबर सारा कुछ आपसे ले लेते हैं और बाद में आपके अकाउंट में से पैसे खाली कर देते हैं। ऐसे लोगों से सरकार ने भी आम लोगों को सावधान किया है कि किसी भी तरह के इस तरह के मैसेज के ऊपर यकीन बिल्कुल भी ना करें। वैक्सीन लगवाने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से अलग-अलग स्थानों पर कैंप भी लगाए जा रहे हैं। आप वहां उनसे संपर्क कर सकते हैं।  मोबाइल फोन के ऊपर किसी भी तरह की आप किसी को भी अपनी जानकारी मत दीजिए। ऐसा ना हो कि आपके साथ धोखा हो जाए। 

To register and book a slot for visit CoWIN portal at http://www.cowin.gov.in  or use UMANG & Aarogya Setu app.

View image on Twitter

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने