चाये पिने से करोना संक्रमण को रोका जा सकता है। अफवाओं का बाजार गर्म है। अब शोशल मिडिया पर एक दावा किया जा रहा है की चाये पिने से करोना संक्रमण को रोका जा सकता है। इस से संक्रमित वयक्ति जल्दी स्वस्थ भी हो जाता है।
यह एक फेक खबर है। यह भ्रमित करने वाली पोस्ट है। इस पोस्ट पर बिलकुल भी यकीन न करें।सीएनएन (CNN) द्वारा ऐसा कोई भी लेख या जानकारी नहीं दी गई है जिस से यह साबित होता है की चाये पिने से करोना संक्रमण रोका जा सकता है वाली पोस्ट बिलकुल गलत है।CNN की वेबसाइट पर भी खंगाला गया पर वहां से भी कोई ऐसी खबर नहीं मिली की चाये पिने से करोना ठीक हो जाता है। यह खबर भ्रमित करने वाली है। इस खबर का कोई भी प्रमाण नहीं है।
बचाव का एक ही उपाय है की मास्क लगा कर रखें। सामाजिक कार्यक्रम में जाने से परहेज करें।हाथ बार -बार धोएं।
एक ख़बर में दावा किया जा रहा है कि चाय पीने से #कोरोनावायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है और इससे संक्रमित व्यक्ति जल्दी स्वस्थ भी हो सकता है।#PIBFactCheck: यह दावा #फर्जी है। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि चाय के सेवन से #COVID19 के संक्रमण का खतरा कम किया जा सकता है।