पंजाब में हाथी तकड़ी का बना साथी
बसपा पंजाब में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। लिस्ट देखें
पंजाब विधानसभा के चुनाव की गर्मी शुरू हो गई हैl हाथी तकड़ी का साथी बन गया है आज एक कार्यक्रम में सतीश मिश्रा और पंजाब की बहुजन समाज पार्टी की लीडरशिप मौजूद थी सुखबीर बादल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि पंजाब की सियासत में एक नया दिन है एक ऐतिहासिक दिन है।पंजाब की अगली राजनीति में बहुत बड़ा मोड़ है। शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी इकट्ठे आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 और उसके बाद भी आने वाले जितने चुनाव होंगे दोनों पार्टियां मिलकर लड़ेंगी। इस अवसर पर बोलते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि जिस तरह बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी ने देश में लोगों को सविधान देकर एक नया मूवमेंट शुरू किया। उसको हम नमन करते हैं। उन्होंने बहन मायावती जी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस तालमेल यहां समझौते को करने के लिए उनका बहुत बड़ा रोल है। मैं उनको इस अवसर पर उनको बधाई देना चाहता हूं। दोनों पार्टियों की सोच एक जैसी है दोनों पार्टियां गरीब किसान मजदूर दबे कुचले लोगों की लड़ाई उनके हकों की लड़ाई के लिए दोनों पार्टियां लड़ती रही हैं।
करतारपुर साहिब, जालंधर वेस्ट, जालंधर नार्थ, फगवाड़ा, होशियारपुर शहरी, टांडा, दसूहा, चमकौर साहिब ,बस्सी पठाना, महल कला, नवांशहर, लुधियाना नॉर्थ, 3 पठानकोट सीट,आनंदपुर साहब ,मोहाली, अमृतसर नार्थ, अमृतसर सेंट्रल, पायल।
