मोहाली जिले के सीनियर सेकंडरी स्कूलों में मुबारिकपुर स्कूल टॉपर,
डेराबस्सी मुबारकपुर का सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल इस बार जिले में टॉपर बना है। जिले के 46 सीनियर सेकंडरी स्कूलों में मुबारकपुर न केवल सर्वोच्च आंका गया है बल्कि उसे सरकार ने दस लाख रुपए का पुरस्कार देने का भी ऐलान किया है। इतना ही नहीं, कई जिलों को पछाड़ते हुए मुबारकपुर स्कूल ने पंजाब में 12वां स्थान हासिल किया है। स्कूल की इस गौरवमयी उपलब्धि पर स्टूडेंट्स और स्टाफ ही नहीं, मुबारकपुर समेत हलका वासी भी खुशी से सराबोर हैं।
स्कूल प्रिंसीपल हरविंदर कौर के अनुसार शिक्षा सुधार टीम ने उनके स्कूल का दौरा कर विभिन्न कसौटियों पर कई बार समीक्षा की। इनमें स्कूल के नतीजों में सुधार, दाखिलों में वृद्धि, बुनियादी ढ़ांचे का विकास और टीचिंग स्टाफ की पूरी उपलब्धता के अलावा लोगों से जुटाया सहयोग भी शामिल है जिनके दम पर सेल्फ मेड स्मार्ट स्कूल बन पाया है। स्कूल में सोलर पैनल, सीसीटीवी कैमरे, प्रोजेक्टर वाले पांच रूम्स, तीन एलईडी, बड़ा हाल, मेरिट रिजल्ट, लेक्चर स्टैंड, फर्नीचर, आधुनिक लैब्स जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। स्कूल के रिजल्ट के लिए जहां क्वालिटी एजुकेशन कारण रहा, वहीं स्टाफ का टीम वर्क भी हमेशा सहायी रहा है। स्कूल में इस बार दाखिलों में 24 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल 804 के मुकाबले स्कूल में 1 हजार स्टूडेंट्स दाखिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि दस लाख रुपए की ईनाम राशि वैसे तो सरकारी निर्देशों के मुताबिक खर्च की जाएगी परंतु स्कूल में दो से तीन कमरों की जरुरत प्राथमिक है जिसे जरुर पूरा किया जाएगा।


