इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने सिविल अस्पताल को दिया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर II कोविड के दौर में इंडस्ट्री एसोसिएशन का योगदान बेहद सराहनीय: ढ़िल्लों

 इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने सिविल अस्पताल को दिया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 


कोविड के दौर में इंडस्ट्री एसोसिएशन का योगदान बेहद सराहनीय: ढ़िल्लों

          
डेराबस्सी सिविल अस्पताल में लाखों की लागत से कोविड आइसोलेशन वार्ड बनाने के बाद अब अस्पताल हवा से ऑक्सीजन बनाने के लिए कंसंट्रेटर सुविधा से भी लैस हो गया है। डेराबस्सी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से दस लीटर क्षमता वाला यह कंसंट्रेटर सिविल अस्पताल की एसएमओ डॉ संगीता जैन को हलका कांग्रेस के इंचार्ज दीपइंदर सिंह ढ़िल्लों ने भेंट किया। ढ़िल्लों ने कहा कि कोरोना काल के कठिन दौर  से जूझने के बावजूद डेराबस्सी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन इस महामारी से बचाव में लोगों की सबसे बड़ी मददगार के तौर पर उभरी है। 
ढ़िल्लों ने कहा कि न केवल अभी तक दो दर्जन कैंप लगाकर 15 हजार से अधिक फैक्ट्री कर्मियों को वैक्सीनेशन दायरे में ला चुकी है बल्कि मेडिकल उपकरण व अन्य साधन जुटाने में प्रशासन को आर्थिक योगदान भी दे रही है। 
एसोसिएशन के प्रधान विजय मित्तल ने बताया कि एसोसिएशन के पास तीन और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैं। इनमें दो दस लीटर क्षमता और एक 5 लीटर क्षमता वाला है। जिस किसी को इन कंसंट्रेटर्स की जरुरत हो तो अस्पताल के डॉक्टर एवं एसोसिएशन के किसी इंडस्ट्री मेंबर की जिम्मेदारी पर उसे नि:शुल्क मुहैया करा जाएगा। महासचिव राकेश रतन ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से दो हजार लीटर क्षमता वाला स्प्रे मशीन टैंकर, सिविल अस्पताल को दस बेड, पांच व्हील चेयर, पांच मेडिकल ट्रालियां व दो नए एयरकंडीश्नर भी भेंट किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि उद्योगों से जुड़े 20 हजार वर्कर्स हैं जिन्हें वैक्सीनेशन दायरे में लगभग लाया जा चुका है। इस मौके नगर परिषद प्रधान रणजीत रेड्‌डी, उद्योगपति अरुण गुप्ता, भूपिेश गर्ग, अनिल व पार्षदों में रामदेव शर्मा, नरेश उपनेजा, बलजिंदर नंबरदार भी हाजिर थे।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने