डेराबस्सी के डी ए वी स्कूल को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर स्कूल कैटेगरी अवार्ड से नवाजा

 डेराबस्सी के डी ए वी स्कूल को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर स्कूल कैटेगरी अवार्ड से नवाजा


 

डेराबस्सी चंडीगढ़ युनिवर्सिटी मोहाली में प्राइवेट स्कूलों के सम्मान समारोह में बेस्ट स्कूल अवार्ड 2021 में डेराबस्सी के श्रीमती एन एन मोहन डी ए वी सीनियर सेंकडरी स्कूल को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर स्कूल कैटेगरी (अर्बन) अवार्ड से नावाजा गया। उसे अधिकतम सुविधाएं प्रदान करने पर यह अवार्ड दिया गया और ए श्रेणी में शामिल किया गया।


बतौर मुख्यातिथि पद्मश्री सुरजीत पातर ने यह अवार्ड स्कूल के  प्रिंसीपल प्रीतम दास शर्मा को दिया। यह समारोह  फेरेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स  एसोसिएशन ऑफ पंजाब द्वारा आयोजित किया गया था। स्कूल के  समस्त स्टाफ के सदस्यों ने प्रिंसिपल महोदय के स्कूल पहुंचने पर हर्षोत्साहित होते हुए उनका स्वागत किया तथा स्कूल मैनेजमेंट के पदाधिकारियों ने और भी भरसक प्रयास करते रहने पर बल दिया। समिता आहूजा, साधना शर्मा, रमा, ऊषा , इंदू , मीना सैनी व और सभी उपस्थिति अध्यापकों ने प्रसन्नता जाहिर की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने