किसान जथेबंदियों ने जीरकपुर में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की स्क्रीनिंग बंद करवाई
जो भी फिल्मी कलाकार किसान संघर्ष के विरोध में है उनकी पंजाब में फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं होने दी जाएगी
जीरकपुर । संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जितनी भी किसान विरोधी फिल्मी हस्तियां हैं उनका और उनकी फिल्मों का विरोध करने का आह्वान किया गया है। किसानों का कहना है कि जो भी फिल्मी कलाकार किसान संघर्ष के विरोध में है उनकी पंजाब में फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं होने दी जाएगी। चंडीगढ़ से सटे जीरकपुर में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का किसान जथेबंदियों ने विरोध कर फिल्म को ढिल्लों व कॉस्मो प्लाजा में से मौके पर पहुंच बंद करवाया और अक्षय कुमार व मोदी सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की। इस मौके बात करते हुए किसान यूनियन सिधुपुर मोहाली के सीनियर मीत अध्यक्ष किरपाल सिंह स्याऊ, डकोंदा मोहाली के अध्यक्ष जगजीत सिंह कराला, सिधुपुर जीरकपुर के अध्यक्ष हरदीप सिंह, राजेवाल यूनियन के बलाक अध्यक्ष करम सिंह कारकौर व विवेक वत्स ने कहा कि अक्षय कुमार की यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रमोट करने के लिए बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में किसानों के मुख्य विरोधी अंबानी व अडानी का पैसा लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी के समर्थन वाला चैनल इस फिल्म की प्रमोशन कर रहा है। उन्होंने फिल्मी कलाकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पंजाब में उनकी हर फिल्म व शूटिंग का विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश का किसान पिछले एक साल से कृषि कानून रद्द करवाने के लिए दिल्ली के बॉर्डर पर बैठा है और यह कुछ कलाकार अपने निजी स्वार्थ के लिए प्रधानमंत्री का गुनगान कर रहे है, जिनका हर जगह विरोध किया जाएगा। किसानों ने पंजाब से सांसद सन्नी देओल पर भी किसानों के हक में आवाज़ ना उठाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब तक कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते, किसानों का यह संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके जीरकपुर थाना प्रमुख ओंकार सिंह बराड़ ने प्लाजा के बाहर बडी संख्या में पुलिस को लगाया हुआ था। इस मौके अंग्रेज सिंह, सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह, धरमिंदर सिंह व मनिंदर सिंह सहित बडी संख्या में किसान उपस्थित थे।
Tags:
Sooryavanshi