33 वर्ष बाद भी यह गीत शादियों में डीजे पर बजने वाले गीतों में टॉप 10 पर है।

 33 वर्ष बाद भी यह गीत शादियों में डीजे पर बजने वाले गीतों में टॉप 10 पर है। 


जानिए आपके घर में भी शादी हुई होगी या आप अपने रिश्तेदारों,मित्रों की शादी में जाते ही होंगे।  पिछले लगभग 30 साल से ज्यादा शादियों में बजने वाला एक ऐसा गीत जो कि आज भी शादियो में डीजे पर बजने वाले गीतों में टॉप टेन पर है। जी हां दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे गीत के बारे में बताएंगे जिसके बारे में आपने सुना जरूर होगा लेकिन शायद आपको यह नहीं पता होगा कि यह गीत कितना पुराना है और किस गायक ने गाया है। शादियों में अक्सर डीजे पर नए-नए गीत बसते हैं और जिनके ऊपर वहां पहुंचे मेहमान उनकी बीट पर थिरकते हैं लेकिन जब एक ऐसा पुराना गीत बजने लगता है तो सभी लोग इकट्ठे होकर उस गीत पर झूम जाते हैं।  आज हम बात करेंगे गीत `परां  हो जा सोनिए साडी रेल गड्डी आई`जी हां दोस्तों यह गीत तो आपने हर शादी में डीजे के ऊपर बजता हुआ जरूर सुना होगा और आप इस गीत के ऊपर जरूर रेलगाड़ी बनाकर नाचे भी होंगे। इस गीत में तो वह लोग भी नाचना शुरू कर देते हैं जिन्होंने कभी डांस किया ही ना हो। पंजाबी के एक सिंगर है मंगल सिंह जिन्होंने यह गीत सन 1987 में गाया था। मंगल सिंह के और भी कुछ गीत फेमस हुए थे। लेकिन कुछ वर्षों बाद उनके गीत आने कम  हो गए  उनका यह गीत साडी रेल गड्डी आई आज भी उतना ही तरोताजा है जितना आज से 33 वर्ष पहले था। बाद में सन 1990 में इस गीत की पापुलैरिटी को देखते हुए पंजाबी के मशहूर एक्टर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर वरिंदर ने अपनी पंजाबी फिल्म दुष्मणि दी आग मैं भी इस गीत को लिया था फिल्म के मुख्य कलाकार वरिंदर, योगराज सिंह, दीप दिलों, प्रीति सप्रू और मेहर मित्तल थे। फिल्म अपने जमाने में सुपरहिट रही थी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ