कांग्रेस प्रत्याशी दीपइंदर ढ़िल्लों ने अपनी पत्नी सहित भरा नामांकन,

 डेराबस्सी हलके से नामांकन के पांचवें दिन दायर हुए तीन नामांकन पत्र,


कांग्रेस प्रत्याशी दीपइंदर ढ़िल्लों ने अपनी पत्नी सहित भरा नामांकन,


डेराबस्सी (चौहान)    डेराबस्सी हलके से नामांकन के पांचवें दिन तीन नामांकन पत्र दायर किए। इनमें कांग्रेस प्रत्याशी दीपइंदर सिंह ढ़िल्लों, उनकी कवरिंग कैंडीडेट एवं पत्नी रुपिंदर कौर व राजकुमार ने बतौर आजाद प्रत्याशी नामांकन पत्र दायर किए। अब तक 11 प्रत्याशियों सहित कुल 13 नामांकन पत्र दायर किए जा चुके हैं जबकि मंगलवार को नामांकन भरने का आखिरी दिन है। 


ढ़िल्लों परिवार 20.67 करोड़ की संपत्ती का मालिक है जबकि देनदारी मात्र 3.68 लाख रुपए है। इस हलके से तीन बार चुनाव लड़ चुके दीपइंदर ढ़िल्लों की अगुवाई जीरकपुर से दो बार अकाली पार्षद रहे गुरमुख सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए जो नामांकन दौरान भी ढ़िल्लों के साथ रहे। ढ़िल्लों ने कहा कि वे पांच साल में विकास और सिर्फ विकास के मुद्दे पर चुनाव मेदान में उतरे हैं। पिछले चुनाव में 1921 से हार का बदला लेंगे क्योंकि इस बार उनके साथ पंच सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्यों के अलावा तीनों निकायों के प्रधान सहित 55 पार्षदों की एकजुट टीम है जो 318 बूथों पर सक्रिय है। बता दें कि नामांकन की पड़ताल के लिए 2 फरवरी व नाम वापिसी के लिए 4 फरवरी तय है। 5 फरवरी को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे जबकि मतदान की तारीख 20 फरवरी है। हालांकि मतों की गिनती 10 मार्च को तय है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने