जीरकपुर के विकास में पूर्वांचल समाज की भूमिका अहम:संजीव खन्ना पूर्वांचल एसोसिएशन ने किया भाजपा प्रत्याशी को समर्थन

 जीरकपुर के विकास में पूर्वांचल समाज की भूमिका अहम:संजीव खन्ना

पूर्वांचल एसोसिएशन ने किया भाजपा प्रत्याशी को समर्थन 



जीरकपुर। डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव खन्ना ने कहा है कि जीरकपुर के विकास में उत्तर प्रदेश व बिहार से आए पूर्वांचली समाज की भूमिका अहम है। पूर्वांचल समाज के लोगों ने इस शहर को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत किया है।

संजीव खन्ना पीरमुछल्ला में पूर्वांचल एसोसिएशन (यूपी,बिहार) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। पूर्वांचल एसोसिएशन के लोगों ने संजीव खन्ना को खुला समर्थन देने का ऐलान करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की राजनीति में भाजपा ही एक ऐसा दल है जिसने पूर्वांचल समाज को सम्मान दिया है।

इस अवसर पर समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए संजीव खन्ना ने कहा कि पूर्वांचल के लोगों ने डेराबस्सी को पंजाब के औद्योगिक नक्शे पर स्थापित किया है। डेराबस्सी व लालडू के बाद अस्तित्व में आने वाले जीरकपुर की पहचान को मजबूत करने में पूर्व सरकारों का नहीं बल्कि पूर्वांचल समाज के लोगों का योगदान है। संजीव खन्ना ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद पूर्वांचल समाज के लोगों की समस्याओं का पहल के आधार पर हल किया जाएगा। क्योंकि भाजपा ने पूर्वांचल समाज के सहयोग से देश की बड़ी-बड़ी राजनीतिक लड़ाईयों को जीता है और डेराबस्सी के रण को भी पूर्वांचल समाज के बल पर फतेह किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्वांचल वैलफेयर एसोसिएशन चंडीगढ़ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा जिला मोहाली सचिव चंद्रमा मिश्रा ने उपस्थित लोगों से अपील करते कहा कि पहले मतदान फिर जलपान और अपना बूथ सबसे मजबूत का नारा बुलंद करते हुए भाजपा प्रत्याशी संजीव खन्ना को भारी मतों से विजयी बनाना है। इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं चुनाव प्रभारी हरजीत ग्रेवाल ने कहा कि 75 साल में यह पहली बार हुआ है कि किसी पार्टी ने जो वादा किया है। उसे पूरा किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से जो भी वायदे किए थे सभी वायदे पूरे किए हैं !पंजाब में इस समय डबल इंजन की सरकार की जरूरत है। उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व कालका की पूर्व विधायक का लतिका शर्मा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश गांधी, एकता नागपाल, चंडीगढ़ से निगम पार्षद मनोज सोनकर,मंडल अध्यक्ष आशीष गर्ग, भाजपा नेत्री रेनु खन्ना समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने