डेराबस्सी,जीरकपुर व लालडू की समस्याओं को ध्यान में रखकर जारी होगा घोषणा पत्र:संजीव खन्ना

 डेराबस्सी,जीरकपुर व लालडू की समस्याओं को ध्यान में रखकर जारी होगा घोषणा पत्र:संजीव खन्ना


चंडीगढ़ एन्कलेव, ए.के.एस. होम्स में लोगों से रूबरू हुए भाजपा प्रत्याशी

जीरकपुर। डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजीव खन्ना ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान वह जीरकपुर, डेराबस्सी तथा लालडू की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझ चुके हैं। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी द्वारा बहुत जल्द अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।

संजीव खन्ना चुनाव प्रचार के दौरान जीरकपुर की चंडीगढ़ एन्क्लेव सोसायटी, पटियाला रोड स्थित ए.के.एस. होम समेत कई सोसायटियों में पहुंचे और यहां के लोगों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की। खन्ना ने कहा कि डेराबस्सी हलका जहां हरियाणा व चंडीगढ़ की सीमा से सटा हुआ है वहीं यहां लालडू, डेराबस्सी तथा जीरकपुर की अलग-अलग समस्याएं हैं। 


भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस हलके का चुनावी घोषणा पत्र तैयार करते हुए तीनों शहरों तथा गांवों की समस्याओं का ध्यान रखा जाएगा। केंद्र सरकार का यह प्रयास रहा है कि देश के गांवों को शहरों की तर्ज पर सुविधाएं प्रदान की जाए। ऐसे में डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र में भी इस तरह का घोषणा पत्र जारी किया जाएगा जिसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा। 

इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष आशीष गर्ग, मंडल महामंत्री एडवोकेट विमल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, ए.के.एस. होम्स प्रधान राजन कुमार, मंडल उपप्रधान गौरव काहुल, महासचिव अरूण शर्मा, उपप्रधान अनिल शर्मा, योगेंद्र कौशिश, प्रीति धीमान,ज्योति कुमारी समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने