भाजपा की सरकार आते ही जीरकपुर में होगा पेयजल व सीवर लाइन का प्रबंध:संजीव खन्ना
---- बलटाणा की जनसभा में उमड़ी भीड़ ने भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन
जीरकपुर, 6 फरवरी। डेराबस्सी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव खन्ना ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही सबसे पहले जीरकपुर व आसपास के क्षेत्रों में पानी निकासी व सीवर का प्रबंध किया जाएगा।
संजीव खन्ना यहां बलटाणा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एकता नागपाल के नेतृत्व में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब में जीरकपुर नगर परिषद सबसे अमीर परिषद है। जीरकपुर द्वारा पंजाब सरकार के खजाने में सबसे अधिक राजस्व दिया जाता है। इसके बावजूद यहां आजतक न तो पानी निकासी का कोई प्रबंध किया गया है और न ही सीवर लाइन की बेहतर व्यवस्था की गई है। यहां आज भी पानी निकासी के लिए बहुत छोटी-छोटी पाइप लाइन डाली गई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार के सत्ता में आते ही यहां पानी और सीवरेज जैसी बुनियादी सुविधाएं पहल के आधार पर दी जाएगी। इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंचे पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि पंचकूला से सटी जीरकपुर की सोसायटियों में रहने वाले लोगों का नौकरी व कारोबार के सिलसिले में रोजाना पंचकूला आना होता है। ऐसे में पड़ोसी होने के नाते पंचकूला के भाजपा कार्यकर्ता यहां प्रचार का जिम्मा संभालेंगे। इस अवसर पर पार्षद उमेश सूद, चंडीगढ़ की पूर्व मेयर हीरा नेगी, सुरिंदर सिंगला, रवि भसीन, आशीष गर्ग, सुधीर कांतिवाल, राकेश खैर, विवेक चौहान, निधि बलोनी, उषा ठाकुर, शिवानी खेर, सुनीता भट्ट समेत कई गणमान्य मौजूद थे।