2 अप्रैल को Panchkula में होगा"War For Crown" Season 2 dance competition. यह होंगे जानेमाने Judges

 2 अप्रैल को Panchkula में होगा"War For Crown" Season 2 dance competition. यह होंगे जानेमाने जज


 

2 अप्रैल को होगा डांस का महा मुकाबला। देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचेंगे कलाकार।  करोना कॉल के बाद अब जिंदगी पटरी पर आ चुकी है।  पिछले कुछ समय से सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर तो बिल्कुल ही एक तरह से कर्फ्यू से लग गया था। अब सब कुछ ठीक हो गया है। इसी के चलते पंचकूला में एक महा डांस कंपटीशन करवाया जा रहा है। कार्यक्रम संबंधी अधिक जानकारी देते हुए ऑर्गेनाजार युग शर्मा (Yug Sharma Studio)और विष्णु केसी (Vishnu kc India Best Dancer)बताया की 2 अप्रैल को यवनिका ओपन एयर थिएटर सेक्टर 5,पंचकूला में  "War For Crown" Season 2, A grand dance competition का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ट्राइसिटी के अलावा दिल्ली, मुंबई,कोलकाता,हरियाणा,हिमाचल,उत्तराखंडऔर  पंजाब से अपनी कला का जौहर दिखाने के लिए डांसर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 
Sonal Vichare


जानेमाने डांसर्स होंगे जज 
इस कतर्यक्रम में देश के बेहतरीन डांसर इस डांस मुकाबले को जज करेंगे। सोनल विचारे (Sonal Vichare (Fame of shows: India's Best Dancer, Dance Plus and a celebrity choreographer) यह टीवी रियलिटी शो की दुनिया में कोई नया नाम नहीं है। टेलीविजन पर आपने इनको विभिन्न डांस कंपटीशन में देखा होगा। डांस इंडिया डांस (Dance India Dance) डांस प्लस 2 (Dance Plus 2 )और रुमझुम।  इसके अलावा मराठी चैनल्स पर टु मेड डांस कंपटीशन में भी इन्होंने हिस्सा लिया था। डांस इंडिया डांस सीजन 6 में जो कि सन 2016 में आया था उसमें इन्होंने अच्छा खासा नाम कमाया था। इसके अलावा इंडिया बेस्ट डांसर में भी इन्होंने हिस्सा लिया था। 

मोहन सिंह इन्होंने डांस प्लस 4 इंडियाज फर्स्ट लिरिकल बैटलफील्ड दो में हिस्सा लिया था। साथ ही इन्होने और कई सेलिब्रिटी के लिए कोरियोग्राफी भी की है।Suraj a.k.a. Majinboo (Fame of show Dance Plus, a renowned Krumpper) सूरज 11 इन्होंने भी डांस प्लस जैसे कार्यक्रमों में हिस्सा लिया हुआ है इसके अलावा बहुत से कलाकारों को कोरियोग्राफ किया है साथ ही यह प्रसिद्ध क्रमपर है। 


"War For Crown" Season 2 के लिया आयोजकों ने कई इनाम भी रखे हुए है। इस में 55 हजार के केश इनाम है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने