छालीवुड इंडस्ट्री।। उपासना वैष्णव आजकल अपने नए प्रोजेक्ट में काफी व्यस्त
लॉकडाउन ने सबसे ज्यादा बुरा असर फिल्म इंडस्ट्री पर ही डाला था। जिसकी वजह से कलाकारों और टेक्नीशियन के लिए काम एकदम बंद हो गया था। लेकिन अब वह दोबारा पटरी पर आ गया है। उपासना वैष्णव बताती है कि लॉकडाउन के बाद बहुत सी फिल्में बन रही हैं फिर से काम करके अच्छा लग रहा है। आज से एक नई फिल्म की शूटिंग पर भी वह जा रही है। उपासना सिंह ने अपना एक नया यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है। Upasana Vaishnav C G Culture के नाम से। अभी 4 महीने ही हुए हैं कि उनके 20 हजार सब्सक्राइबर हो गए हैं। उपासना वैष्णव एक जानी मानी अदाकारा है। बता दें कि लोग डॉन के दौरान जीवन काफी कठिन हो गया था घर चलाना भी मुश्किल हो गया था यहां तक कि उनको सड़क के किनारे कपड़े भी बेचने पड़े थे। लेकिन अब जिंदगी फिर दोबारा पटरी पर आ गई है।
उपासना वैष्णव छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में रहती है। पिछले 22 वर्षों से फिल्म इंडट्री में काम कर रही है और 150 के करीब फिल्में की है। जिस में 13 भोजपुरी फिल्में है। 17 हिंदी की फिल्में की है। उपासना बताती है की वह रंगमंच से जुड़ी कलाकार है। 16 साल की उम्र से ही स्टेज पर नाटकों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। पिता जी भी कला क्षेत्र से जुड़े हुए थे और साथ ही वह गीतकार और संगीतकार भी है। यही वजह है कि मैंने इतनी फिल्मों में काम किया और आगे भी करती रहूँ गी।
उपासना ‘झन भूलो माँ बाप ल’, ‘मया’ मया2 आई लव यू महू दीवाना तहु दीवानी राजा छत्तीसगढ़िया भोला छत्तीसगढ़िया इत्यादि , ‘आई लव यू’, हंस झन पगली फंस जबे’ और ‘वेब सीरिज चमन बाहर’ जैसी डेढ़ सौ से अधिक सुपरहिट फिल्मों में माँ और भाभी का किरदार निभा चुकी है।
उन्होंने ज्यादातर मां के किरदार निभाए हैं तो कहती है कि मेरे को फिल्म इंडस्ट्री से बहुत ज्यादा प्यार मिला है कमाल की कलाकार हैं दक्षिण की फिल्में भी की हैं इन्होंने Iभोजपुरी फिल्मों में बड़े कलाकारों के साथ जैसे निरहुआ की फिल्मों में भी काम किया है। कुछ मराठी फिल्मों में भी काम किया है। अलग-अलग भाषाओं में फिल्में करने से भाषा की इनको कोई कभी भी समस्या नहीं आई।