गोल्डन गर्ल का गीत `TEMPER ` जल्द होगा रिलीज

 

गोल्डन गर्ल का गीत `TEMPER ` जल्द होगा रिलीज 


बहुत ही मधुर और सुंदर गायिका गोल्डन गर्ल (Golden Girl ) का Song `TEMPER`यानि के  गुस्से के साथ फिर से संगीत की दुनिया में एक नया तोहफा लेकर आ रही है।मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर गोल्डन गर्ल का गाना "टैम्पर" जिसे राणा बरेला ने लिखा है, म्यूजिक डायरेक्टर आरजे कोहली ने कंपोज किया है और वीडियो डायरेक्टर जानी ने बनाया है। मिक्स और मास्टर बी टाउन की है। जब की इस गीत की प्रोड्यूसर खुद गोल्डन गर्ल हैं। इस से पहले गोल्डन गर्ल का गीत पहली मुलकात को भी श्रोताओं का पहुत प्यार मिला था। गायिका गोल्डन गर्ल ने सोशल मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्हें पहले गाने से दर्शकों का प्यार और स्नेह मिला, वह दर्शकों को अपने प्रशंसकों और श्रोताओं के गीतों से भरती रहेंगी. नए-नए गानों के साथ एंट्री करते रहेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने