हुई प्यार की जीत! फिर होगी अजूनी और ज़ोरावर की शादी

 हुई प्यार की जीत! फिर होगी अजूनी और ज़ोरावर की शादी





 ज़ी पंजाबी का शो 'छोटी जठानी' की कहानी सबसे अलग रही है जिसे दर्शकों ने शुरुआत से ही बेहद प्यार दिया है और पसंद किया है। जहां प्रशंसक अजूनी और ज़ोरावर के बीच के प्यार और केमिस्ट्री देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वहीं इसके लेखक दर्शकों की इस इच्छा को आखिरकार करने जा रहे हैं पूरी।


देखा जाए तो, शो में शादी अशनूर और ज़ोरावर के नाम से शुरू हुई थी लेकिन ज़ोरावर की याददाश्त वापिस आ जाने के बाद अब अजूनी फिर बनेगी ज़ोरावर की दुल्हन। ये सब तब हुआ जब मगनी की रात अशनूर और ज़ोरावर एक दूसरे के साथ जश्न मना रहे थे। 



इस शादी समारोह में आप भी अजूनी और जोरावर को अपना प्यार और आशीर्वाद देने ज़रूर शामिल हों, आज शाम 7:30 बजे छोटी जठानी में केवल ज़ी पंजाबी पर।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने