क्या गलती से बता दिया अमृता ने विक्रांत को अपने दिल का हाल?

 .क्या गलती से बता दिया अमृता ने विक्रांत को अपने दिल का हाल?



 'सस्से नी सस्से- तू खुशियां च वस्से' अपनी अनूठी कहानी की वजह से दर्शकों का खूब ध्यान खींच रहा है। आज के एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि कैसे अमृता अनजाने में अपने पसंदीदा शेफ विक्रांत के साथ अपनी भावनाओं को साझा करती है।


हाल ही में, हमने देखा कि अमृता विक्रांत के रेस्टोरेंट में गई थी और विक्रांत ने विशेष रूप से उसके लिए बनाई गई मिठाई भी भेजी थी। आज, रमनीक अमृता को विक्रांत से उसकी भेजी हुई मिठाई की तारीफ़ करने के लिए कहेगी। क्यूंकि अमृता के लिए यह बहुत बड़ी बात थी, इसलिए वह गलती से कह बैठती है कि वह विक्रांत को पसंद करती है जबकि वह मिठाई के लिए ऐसा कहना चाहती थी !!


क्या यह गलती से की गयी बातचीत थी या फिर इनके भाग्य में कुछ और लिखा है? अपने पसंदीदा शो 'ससे नी सस्से- तू खुशियां च वस्से' को देखने के लिए आज शाम 7 बजे ज़ी पंजाबी को ट्यून करना न भूलें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने