Dr.B.R.AMBEDKAR जी के जीवन पर आधारित एनिमेशन फिल्म `JAI BHEEM` 14 अप्रैल को WORLDWIDE होगी रिलीज
बाबा साहिब डॉ भीमराव आंबेडकर जी के जीवन पर आधारित एनिमेशन फिल्म `JAI BHEEM` 14 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमा में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के DIRECTOR JASSI CHANA है। इस एनिमेटेड फिल्म को लेकर सभी लोग उत्साहित हैं। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर आधारित यह पहली ऐसी एनिमेटेड फिल्म है जिसके ऊपर बहुत रिसर्च वर्क भी किया गया है।
जहां फिल्म को लेकर फिल्म की पूरी टीम उत्साहित है। वहीं आम लोग भी फिल्म को लेकर खूब उत्साहित हैं और 14 अप्रैल का इंतजार कर रहे हैं। PRITAM FILM PRODUCTION के बैनर तले बनी इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चूका है और जिस को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।इस फिल्म के PRODUCER DR. JOGINDER SINGH BHANGALIA & SONU BHANGALIA है। SCRIPT, SCREENPLAY AND DIALOGUE SATNAM CHANA की है। फिल्म के ART DIRECTOR VISHAL SHARMA है।सब से अहम हिस्सा फिल्म के लिए RESEARCH है जो की Dr. S. VIRDI (ADVOCATE) और SATNAM CHANA ने की है। MUSIC PARAM AAGAAZ का है। CAMPAIGN MANAGEMENT DR. HARINDER PAL SINGH (BHOGPUR) किया गया है। PUBLIC RELATION PAL SINGH NAULI कर रहे है।इस फिल्म के LEGAL ADVISOR ARVIND (ADVOCATE) है और फिल्म ANIMATION PRITAM FILM PRODUCTION PVT. LTD. द्वारा है।
दोस्तों एनिमेशन फिल्म बनाने के लिए बहुत से तकनीक का इस्तेमाल करना पड़ता है और इसके ऊपर खर्चा भी बहुत आता है। डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के बारे में जानने के लिए इससे बेहतरीन फिल्म नहीं हो सकती। यह एकमात्र फिल्म नहीं है यह एक क्रांति साबित होगी। हमारी सभी से अपील है कि इस फिल्म को अपने बच्चों सहित सिनेमा हॉल में ही जाकर देखें।


