War For Crown" Season 2 dance competition`में कमाल का टेलेंट नजर आया 

 War For Crown" Season 2 dance competition`में कमाल का टेलेंट नजर आया 


War For Crown" Season 2 dance competition` पंचकूला के यवनिका ओपन एयर थियेटर में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर हुए इस डांस मुकाबले में लगभग 100 के करीब परफॉर्मेंस दी गई। देश के विभिन्न हिस्सों में आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य करके आए हुए लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की मुख्या अतिथि Sudha Bhardwaj (President, Haryana Pradesh Mahila Congress) . विशेष मेहमानो में  Gautam Prashad, MC, Ward 15, Panchkula,डेराबस्सी से Ravinder Vaishnav ,Ankit Jain,Tony Rana,Vivekanand Rashtravadi,Basant Kumar (MD, Herbal Fitness Pvt Ltd) और Vikram थे। खचाखच भरे ओपन एयर थिएटर में ट्राइसिटी के बच्चों ने भी खूब रंग जमाया।


    करोना काल के बाद इस बड़े स्तर पर हुए इस डांस कंपटीशन में कई सेलिब्रिटी भी आए हुए थे। जिनमे Aman Nayyar, Varun Daggar, Chandigarh Poppers, Shunya Crew आदि मौजूद थे। कार्यक्रम को चार चाँद लगाने देश के बेहतरीन डांसर इस डांस मुकाबले को जज किया। सोनल विचारे (Sonal Vichare (Fame of shows: India's Best Dancer, Dance Plus and a celebrity choreographer) यह टीवी रियलिटी शो की दुनिया में कोई नया नाम नहीं है। टेलीविजन पर आपने इनको विभिन्न डांस कंपटीशन में देखा होगा। डांस इंडिया डांस (Dance India Dance) डांस प्लस 2 (Dance Plus 2 )और रुमझुम।  इसके अलावा मराठी चैनल्स पर टु मेड डांस कंपटीशन में भी इन्होंने हिस्सा लिया था। डांस इंडिया डांस सीजन 6 में जो कि सन 2016 में आया था उसमें इन्होंने अच्छा खासा नाम कमाया था। इसके अलावा इंडिया बेस्ट डांसर में भी इन्होंने हिस्सा लिया था। मोहन सिंह इन्होंने डांस प्लस 4 इंडियाज फर्स्ट लिरिकल बैटलफील्ड दो में हिस्सा लिया था। साथ ही इन्होने और कई सेलिब्रिटी के लिए कोरियोग्राफी भी की है।Suraj a.k.a. Majinboo (Fame of show Dance Plus, a renowned Krumpper) इन्होंने भी डांस प्लस जैसे कार्यक्रमों में हिस्सा लिया हुआ है इसके अलावा बहुत से कलाकारों को कोरियोग्राफ किया है साथ ही यह प्रसिद्ध क्रमपर है। 


          डांस की कैटिगरीज इस तरह थी। सब जूनियर सोलो जिसमें 5 से 9 साल के बच्चे, जूनियर 10 से 14 साल के बच्चे, सीनियर 16 से ऊपर के बच्चे थे। इसके अलावा Duet and Crew कैटेगरी में भी बच्चों ने अपनी कला के जौहर दिखाए। सबसे मजेदार बात यह थी कि कैश प्राइज भी रखा हुआ था। जो लगभग 55 हजार के थे।

Winners
1. Karan Pop (SubJunior Category) - 5000/-
2. LooserBoy (Junior) - 8000/-
3. Aman Nair (Senior)- 10,000/-
4. Anky Popper and Vicky Boogie (Duet)- 14000/-
5. Shunya Crew -18000/- 
इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के आयोजक युग शर्मा और विष्णु के सी ने बताया कि इस स्तर पर डांस मुकाबले करवाना आसान कार्य नहीं है। बहुत मेहनत करनी पड़ती है। पिछले 2 वर्षों से करोना  की वजह से बच्चे भी घर में बैठे हुए थे और वह भी चाह रहे थे कि किसी न किसी कार्यक्रम में हिस्सा ले। तो अब करोना का समय खत्म हो चुका है।  Krishna Sharma (Director,  Yug Sharma Studios, Dera Bassi) जो की युग शर्मा के माता जी है। जिन का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत बड़ा  योगदान है ने कहा की हम लोगों ने इस स्तर पर बच्चों को एक बड़ा मंच दिया है। जहां पर वह अपनी कला दिखा सके। जहां पर बच्चों को डांस की ट्रेनिंग दी जाती है साथ में गिटार सीखने वाले भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं। 


Sponsors: The Filmwala.com, Gold Muscles Gym Dera Bassi, Signature Dance Academy

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने