चल हट कोनो देख ली ही में कैमियो रोल में नजर आएंगे अनुपम भार्गव

 चल हट कोनो देख ली ही में कैमियो रोल में नजर आएंगे अनुपम भार्गव



छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपर डायरेक्टर सतीश जैन की आगामी छत्तीसगढ़ी फिल्म चल हट कोनो देख ली ही 13 मई से छत्तीसगढ़ के 55 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हो रही है मनोरंजन से भरपूर इस फिल्म में अभिनेता अनुपम भार्गव कैमियो रोल करते नजर आएंगे अनुपम ने बताया कि फिल्म में उनका एक एन आर आई का रोल है जो काफी मनोरंजक है निश्चित तौर पर दर्शकों को काफी पसंद आएगा अनुपम ने बताया कि सतीश जैन की फिल्म में काम करना उनके लिए एक सपना था जब से मोर छैया भुइयां उन्होंने देखी थी तब से वह सतीश जैन की फिल्म में काम करना चाहते थे आखिरकार यह मौका उन्हे मिल ही गया अनुपम का कहना है कि सतीश जैन कि फिल्म करके उनको बहुत कुछ सीखने को मिला जिस तरह से वह अपनी फिल्मों के निर्देशित करते हैं उनके निर्देशन में जादू है और यह जादू छत्तीसगढ़ के दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोलने वाला है फिल्म में दिलेश साहू और अनीकृति चौहान की जोड़ी नजर आने वाली है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने