कृष्णा कुमार की बिटिया के जन्मदिन पर फ़िल्म 'पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई' का फर्स्ट लुक आउट

 कृष्णा कुमार की बिटिया के जन्मदिन पर फ़िल्म 'पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई' का फर्स्ट लुक आउट 



अभिशाप मानकर कोख से दूर करना जिसका असलियत पहचान दिलाने  के बीच आई संघर्ष व इमोशन पर आधरित वर्सटाइल भोजपुरी अभिनेता कृष्ण कुमार की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फ़िल्म 'पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई' का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। फ़िल्म का फर्स्ट लुक कृष्णा कुमार की बेटी मयूरी पायल के जन्मदिन 17 मई के मौके पर हुआ है, जो बेहद खूबसूरत और प्रशंसनीय है। इस फ़िल्म का निर्माता कृष्णा कुमार ने मयूरी पायल एंटरटेनमेंट और ओम प्रोडक्शन हाउस की प्रस्तुति से  किया है। उन्होंने फिल्म को लेकर बताया कि यह एक संपूर्ण पारिवारिक फ़िल्म है, जो दर्शकों को खींच कर सिनेमाघरों तक लाएगी। उन्होंने कहा कि आज मेरे लिए दोहरी खुशी का मौका है। आज मेरी बिटिया मयूरी पायल का जन्मदिन है और इस शुभ अवसर पर मेरी फ़िल्म का फर्स्ट लुक आया है। इसलिए आप फर्स्ट लुक एन्जॉय भी करिये और मेरी बिटिया को बधाई भी दीजिए। 


कृष्ण कुमार की यह 50वीं फ़िल्म है। ये भोजपुरी इंडस्ट्री के सभी सुपर स्टार अभिनेताओं व अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुके हैं एक्टर प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर फिल्म की सारी बारीकियां इनके पास है इन्होंने उत्तर प्रदेश व दिल्ली के लिए विगत 6 वर्षों में लगभग 100 फिल्मों को रिलीज भी किया है वही 3 फिल्में प्रोड्यूस भी किए हैं इसको लेकर वे बेहद रोमांचित हैं। इसलिए इन्होंने इसकी शूटिंग 35 दिन तक बिहार, यूपी, हिमाचलप्रदेश व आगरा के मनोरम लोकेशन पर की है। फ़िल्म का हर सिक्वेंस आपको जोड़े रहने वाला है। यह फ़िल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फ़िल्म का गीत - संगीत भी बेहद कर्णप्रिय होने वाला है। कहानी भी काफी अलग और रोमांचक है इसमें सबों ने अपना हंड्रेड परसेंट दिया है। 


आपको बता दें कि मयूरी पायल एंटरटेनमेंट और ओम प्रोडक्शन हाउस प्रस्तुत फ़िल्म 'पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई' के सिनेमैटोग्राफर सम्राट सिंह और कोरियोग्राफी विवेक थापा का है। म्यूजिक डायरेक्टर अमन श्लोक व अशोक राव हैं। सिंगर कुमार सानू, आलोक कुमार, मोहन राठौर, विकास चतुर्वेदी, कृष्णा कुमार, खुशबू जैन, स्मिता अधिकारी, स्वकृति मिश्रा हैं। गीतकार अरविंद तिवारी, नागेंद्र उजाला और अशोक राव है। स्टोरी व स्क्रीनप्ले डायलॉग कृष्णा कुमार की है। एक्शन सलीम साजन व कला डी एन मौर्या, ड्रेस डिजाइनर ए जे फैशन का है।मेक-अप सरबिंद शर्मा टीम व सोनू तिलकधारी, स्पॉट ब्वॉय गौरीशंकर वर्मा एंड टीम,प्रोडक्शन कंट्रोलर लल्लन प्रसाद, पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य पार्क एविन्यू स्टूडियो मुंबई एवं ओम प्रोडक्शन हाउस में चल रहा है।  


इस फिल्म के मुख्य कलाकार कृष्णा कुमार, सोनम तिवारी,विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, शकीला माजिद, जे नीलम, सीपी भट्ट, बालेश्वर सिंह, संजू सोलंकी, अभय राय, अनूप यादव ,अमरजीत के लारी, मोनी राय, बाल कलाकार जय श्री रौशन व परी, गेस्ट अपीयरेंस लोक गायक स्टार नगेंद्र उजाला हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ