लायंस क्लब ने अग्नि पीड़ितों के परिवारों को घरेलू सामान वितरित किया


लायंस क्लब ने अग्नि पीड़ितों के परिवारों को घरेलू सामान वितरित किया


 डेराबस्सी
लायंस क्लब डेरा बस्सी ने सुंडरां  में आग के पीड़ितों के परिवारों को खाद्य सामग्री और अन्य घरेलू सामान उपलब्ध कराया है। क्लब अध्यक्ष बरखा राम और सीनियर लायंस केपी शर्मा ने कहा कि हाल के दिनों में गांव  सुंडरां में चार दर्जन के करीब झुग्गियां जलकर खाक हो गई और झुगी झोंपड़ी वाले परिवार बेघर हो गए है। भीषण गर्मी में बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , अध्यक्ष के अनुसार, क्लब प्रभावित प्रवासियों की हर संभव मदद करेगा। आज उन्हें भोजन और अन्य घरेलू सामान उपलब्ध कराया गया।
           गांव सुंडरां में शनिवार बाद दोपहर आग लगने से तमाम झुग्गियां घरेलू सामान सहित खाक होने से 49 परिवार बेघर हो गए  जबकि एक डेढ़ साल की बच्ची रुपाली जिंदा जल गई थी।
इस अवसर पर क्लब के महासचिव सनंत भारद्वाज, नितिन जिंदल, रविंदर सैनी, सुशील धीमान, मोहिंदर पाल सहित अन्य पदाधिकारी व क्लब के सदस्य उपस्थित थे। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने