हरिपुरधार मेले में दूसरे राज्यों से व्यापारी पहुंचते हैं

 



सिरमौर जिले के प्रसिद्ध मां भंगायणी मेले में व्यापार करने के लिए उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से व्यापारी हरिपुरधार पहुंचने लगे हैं। सोमवार को राजस्थान, यूपी, पंजाब, हरियाणा व प्रदेश के विभिन्न जिलों से मेले में व्यापार करने के लिए भारी संख्या में व्यापारी हरिपुरधार पहुंचे। स्थानीय व्यापारी भी मेले में अच्छा व्यापार करते हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में हर वर्ष करोड़ों रुपए का व्यापार होता है। हरिपुरधार में यह मेला पिछले चार दशक से भी अधिक समय से मनाया जा रहा है। व्यापार की दृष्टि से इस मेले का काफी महत्त्व है। मेले में शिमला जिले के कुपवी क्षेत्र की 15 पंचायतों, हरिपुरधार, नौहराधार, गत्ताधार, रोनहाट व शिलाई क्षेत्र की पांच दर्जन से अधिक पंचायतों से हजारों की संख्या में लोग भाग लेते हैं। यह मेला तीन मई से शुरू होता है और पांच मई तक चलता है। पहले यह मेला दो मई से हिमाचल निर्माता डा. वाईएस की पुण्यतिथि से शुरू होता था और चार मई को समापन होता था। मगर पिछले कुछ वर्षों से इस मेले को मां भंगायणी मेले के नाम से मनाया जा रहा है। अब मेले की तिथियों में भी बदलाव किया गया है। अब यह मेला तीन से पांच मई तक मनाया जाता है। मेले में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। …(एचडीएम)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ