FACEBOOK और INSTAGRAM पर पैसे कमाने के कहीं अधिक मौके हैं- दीपक सिंह बिष्ट

 FACEBOOK और INSTAGRAM पर पैसे कमाने के कहीं अधिक मौके हैं- दीपक सिंह बिष्ट


सोशल मीडिया के जमाने में आज हर कोई फेसबुक, इंस्टाग्राम या यूट्यूब के ऊपर सक्रिय है l देश में बहुत कम ऐसे लोग हैं जो फेसबुक इंस्टाग्राम पर सक्रिय ना हो या यूं कह लीजिए कि आजकल ज्यादातर लोग फेसबुक पर चला रहे हैं और इंस्टाग्राम के ऊपर भी उन्होंने अपने अकाउंट बना रखे हैंl बहुत कम लोगों को पता है कि आप फेसबुक से और इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा सकते हैं और इतने पैसे कि आप सोच भी नहीं सकते l फेसबुक के ऊपर व्यूअरशिप बहुत ज्यादा होती है हर कोई उस पर अपनी पोस्ट  डालता रहता है आप भी उस पर कई चीजें अपलोड करते होंगे फोटो, वीडियोस या इसके अलावा जो आपको अच्छी पोस्ट लगे उसको शेयर भी करते हैंlआपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जो पोस्ट आप शेयर कर रहे हैं उस पोस्ट को लिखने वाला या बनाने वाला कितने पैसे कमा रहा है बस एक पोस्ट डाली और लोगों के पास अपने आप पहुंचने शुरू हो जाती हैlआपको इसके लिए फेसबुक पेज बनाना हैl उसका टॉपिक आपको खुद डिसाइड करना है ĺ

जिस चीज में आपको शौक है या जिस चीज के बारे में आपको नॉलेज है आप उसी का पेज बनाइए और ज्यादा से ज्यादा जानकारियां उसके ऊपर डालिए और शेयर कीजिएlहां इसमें एक चीज का बहुत ध्यान रखा जाना चाहिए कि कोई कॉपीराइटेड फोटो वीडियो ना होl क्योंकि वह फेसबुक एल्गोरिदम के बिल्कुल उलट है नहीं तो आपका चैनल ब्लॉक कर दिया जाएगा lफेसबुक पर जो अपने पेज बनाया हुआ है आप उसको मोनेटाइज भी कर सकते हैं lकाफी आसान है इसके लिए आपको 10000 फॉलोअर्स और 60000 मिनट चाहिए होते हैं जो कि आसानी से बन जाते हैं lयूट्यूब के मुकाबले फेसबुक कहीं अधिक लोगों द्वारा देखा जाता है तो उसमें पैसे कमाना आसान हो जाता है l

आप दूसरों के पोस्ट शेयर करने की बजाए अपने खुद के पोस्ट क्रिएट कीजिए और दुनिया तक पहुंचाएं साथ में आपको इनकम भी होगी lऐसे ही इंस्टाग्राम के ऊपर भी आप अपना अकाउंट बनाकर वहां अपने हिसाब से पोस्ट में डाल सकते हैं और वहां तो अब इंस्टाग्राम रील, सांग प्रमोशन भी बहुत प्रचलित हो चुकी हैlइंस्टाग्राम ने अभी मोनेटाइज नहीं किया है लेकिन इसमें एक चीज का फायदा यह है कि अगर आपके व्यूज और फॉलोअर्स अच्छे खासे हो जाते हैं तो कंपनियां अपने आप ही अपनी एडवरटाइजमेंट करवाती है और उसमें अच्छे खासे पैसे भी देती हैं lयदि आप भी यह चीजें सीखना चाहते हैं शुरुआत कीजिए कोई भी समस्या आती है कोई भी प्रॉब्लम आती है तो Deepak Technical Bazar Youtube चैनल पर जाइए और वहां कमेंट बॉक्स में मुझे कमेंट कीजिए जहां भी कोई परेशानी आएगी मैं आपको उसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा और आपके सीखने में आपकी मदद करूंगाlhttps://youtube.com/c/DeepakTechnicalBazaar

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ