राहगीरों के लिए लगाया छोले, पूरी और हलवे का लंगर
डेराबस्सी,
वैशाख के महीने को ध्यान में रखते हुए भारत विकास परिषद ने इन्फिनिटी लेबोरेटरी बेहड़ा के मालिक अनिल मित्तल और उनके बेटे गौरव मित्तल के सहयोग से ग्रीन एस्टेट बरवाला रोड पर राहगीरों के लिए पूरी, छोले और हलवे का लंगर लगाया।
इस अवसर पर परिषद के प्रेस सचिव परमजीत सिंह रम्मी सैनी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में सेवा करते रहनी चाहिए अवश्य करनी चाहिए। इससे जहां मन प्रसन्न होगा वहीं सेवा के साथ-साथ हमारे मन में सद्विचार उत्पन्न होंगे और हमारा मन स्वत: ही भगवान की भक्ति से जुड़ जायेगा। उन्होंने बताया कि वैशाख के महीने में गेहूं पक कर तैयार हो जाता है, नया अनाज घर लाया जाता है और यदि उसमें से अनाज निकालकर सेवा में रखा जाता है तो यह बहुत अच्छा माना जाता है। इसलिए, हम सभी को किसी भी तरह से सेवा का हिस्सा बनना चाहिए। इस मौके पर परिषद अध्यक्ष उपेश बंसल, सचिव बरखा राम, कैशियर नितिन जिंदल, प्रोजेक्ट चेयरमैन कृष्ण लाल उपनेजा, सुरिंदर अरोड़ा, नरेश मल्होत्रा, धर्मवीर, राजेश सिंगला, जगदीश मल्होत्रा, विशाल मल्होत्रा मौजूद रहे।
डेराबस्सी001- भविप सदस्य लंगर दौरान सेवा करते हुए
