बच्चों के स्कूल आगमन के लिए गीत की रिकॉर्डिंग हुई संपन्न
जितना उत्साह नए विद्यार्थियों को स्कूल में जाने के लिए होता है उससे कहीं अधिक उत्साह स्कूल के मैनेजमेंट को भी है। इसी के चलते सेक्टर 12 मॉडल स्कूल द्वारा नए विद्यार्थियों के आगमन के लिए एक गीत तैयार किया जा रहा है।
स्कूल द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही की स्कूल में दाखिल हो रहे बच्चों को एकदम वहां के माहौल के मुताबिक ढाला जा सके और साथ ही उनके अभिभावकों और विद्यार्थियों को भी एक पॉजिटिव ऊर्जा महसूस हो ताकि बच्चे पढ़ाई मैं एक दूसरे के साथ घुलमिल जाएं। गीत अपनी मधुर आवाज में मंजुला चतरथ ने रिकॉर्डिंग स्टूडियो में यह गीत रिकॉर्ड हुआ। गीत को लिखा है रमेश शर्मा द्वारा इसकी धुन और संगीत दिया है जाने-माने संगीतकार हरीश मंगोली द्वारा ।
बच्चों के नए सेशन की शुरुआत के लिए इस तरह से संगीत के माध्यम से नए सत्र का आगाज करना एक बहुत ही शानदार अनुभव है। गीत के जरिए जिस तरह से स्कूल में बच्चों के आगमन के लिए यह गीत तैयार किया है यह एक सराहनीय कदम है इससे एक तो बच्चों में संगीत के प्रति झुकाव होगा दूसरा बच्चों को भी संगीत के माध्यम से संगीत के प्रति लगाओ भी बढ़ेगा। देखने में आया है कि इस तरह से बच्चों के नए सेशन के लिए स्कूल में गीत तैयार बहुत ही कम स्कूलों द्वारा प्रयास किया जाता है यह एक सराहनीय कदम है।


