Influencer Deepak Bisht ने आम लोगों की Digital समस्याओं का निदान करने के लिए उठाए कदम।
यदि आपको नहीं पता की उत्तराखंड में सरकारी दुकान पर राशन कहां से मिलेगा तो इसका पता लगाना अब बहुत ही आसान हो गया है इसके अलावा और भी बहुत सी जानकारियां हैं जो आपको एक वीडियो देखने से ही पता चल जाएगी। दोस्तों अब यूट्यूब चैनल पर एक क्लिक करके ही ऐसी आप जानकारियां ले सकते हैं जिनमें व्हाट्सएप के ऊपर अपना अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करना है या फिर फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी के लिए कैसे अप्लाई करना है इन सभी की जानकारी है देने आ गए हैं दीपक बिष्ट।
कई बार छोटी सी समस्या ही आप को बड़ी लगने लग जाती है। उस का कारण उस के बारे जानकारी न होना होता है। लोगों से पूछने के लिए भी थोड़ा हिचकिचा जाते है। उत्तराखंड के युवा Digital Influencer Deepak Bisht ने लोगों की digital मुश्किलों को आसान करने के लिए अपने youtube Channel पर रोजाना वीडियो डालने शुरू किये है। Deepak Bisht बताते है की कुछ युवाओ को तो डिजिटल काम को कैसे करना है पता होता है लेकिन अधिकाँश लोगों को इस के बारे नॉलेज नहीं होती। उसी के बारे यह सब बताने के लिए मैं रोजाना अब अपने youtube चेंनेल Deepak Technical Bazaar पर ज्ञानवर्धक वीडियो पोस्ट कर रहा हूँ। कोशिश है की इस से लोग अपने घर बैठे अपने मोबाईल से सीख कर अपनी समस्या को ठीक कर सकें।
Deepak ने अभी तक जो वीडियो अपने youtube Channel पर डालें है उन में whatsapp से अपने बैंक बेलेंस के बारे कैसे जाने। लोग अपने बैंक खाते के बारे इस से आसानी से जान सकते है। इस के इलावा फारेस्ट गार्ड का एडमिट कार्ड के बारे भी जानकारी दी गई है। इस के अलावा यदि आप ने जमीन की खरीद फरोख्त करनी है और आप को नहीं पता की उस जमीन का सरकारी रेट क्या है तो इस के ऊपर भी वीडियो बनाया हुआ है आप जानकारी ले सकतें है। एक बहुत ही जरूरी जानकारी वाला वीडियो भी है जो हर व्यक्ति के काम का है। इस में अपने Adhaar Card से आप का Pan कार्ड Link है या नहीं आप आसानी से यह चेक कर सकते हो। यूँ के लीजिये की एक चेंनेल से ही आप अपनी अधिकतर जरूरतों का समाधान कर सकते हो। युवा अपने राज्य में रोजगार योजनाओ के बारे में जानकारी ले सकते है। यह योजनाएं उत्तराखंड के युवाओं के लिए ही होती है। Deepak Bisht उत्तरा खंड से है।
जानिए कौन है दीपक सिंह बिष्ट ?
आइए आपको बताते हैं कि दीपक सिंह बिष्ट के बारे। कुमाऊं का वह क्षेत्र जो नेपाल बॉर्डर के बिल्कुल साथ लगता है जहां से कुछ मीटर की दूरी पर नेपाल का बॉर्डर है और ऊंचे ऊंचे पहाड़ों के बीच में एक नदी बहती है बस वही मान लीजिए कि एक तरह से नेपाल का बॉर्डर है और नेटवर्क तो बहुत ही कम होता है।
दीपक बताते हैं कि जब उन्होंने अपना Digital Marketing का कैरियर शुरू किया तो यूट्यूब चैनल से किया। रात को जब सभी घर के लोग सो जाते तो वह अपने कमरे में बैठकर वीडियो बनाते थे। काफी समय ऐसा ही चलता रहा धीरे-धीरे लोगों को पता चलना शुरू हुआ कि हमारे क्षेत्र के एक युवा ने यूट्यूब चैनल शुरू किया है। शुरू में व्यू भी बहुत कम आते थे। मन भी बड़ा खराब होता था कि व्यू इतने कम आ रहे हैं। लेकिन एक मन में निश्चय किया हुआ था कि मैंने इस लाइन में कुछ विशेष करना है। पहाड़ों में कठिनाइयां बहुत होती है। कहते हैं कि पहाड़ दूर से ही देखने को अच्छा लगता है लेकिन वहां का जीवन बड़ा ही कठिन होता है आपको किसी छोटे से काम के लिए भी कई किलोमीटर तक पैदल शहर या कस्बे में जाना पड़ता है। सर्दियों में तो और भी इससे ज्यादा कठिनाई हो जाती है। ऊपर से नेटवर्क की परेशानी भी रहती है। केवल एक स्मार्टफोन मोबाइल ही होता था उसी के ऊपर वीडियो बनाई जाती थी और फिर यूट्यूब के ऊपर अपलोड कर दी जाती थी। तो ऐसे धीरे-धीरे सिलसिला चलता रहा, दीपक के पिताजी भी एक पूर्व सैनिक है। जज्बा भी वही है।
दीपक बताते हैं कि आज कल के युवाओं में डिजिटल मार्किटिंग को ले कर काफी रुझान है। दोस्तों क्या आपको पता है कि एशिया का सबसे कम उम्र वाला डिजिटल मार्केटर और इनफ्लुएंसर कौन है जी हां गुजरात का रहने वाला ध्रुव पटेल जिसकी उम्र मात्र 23 वर्ष है और वह एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के क्षेत्र में महारत हासिल करने वाला बालक है और उनकी इन्हीं उपलब्धियों के कारण उन्हें डिजिटल गुरु जी द्वारा एशिया के सबसे युवा डिजिटल मार्केटर और इनफ्लुएंसर 2021 के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। दीपक के पास अब बहुत ज्यादा लोगों के फोन आते हैं जो अपनी यूट्यूब हो या फेसबुक हो या फिर वेबसाइट हो जहां उनको समस्या आती है तो वह उनकी समस्याओं को हल करते हैं। वह बताते हैं कि दिन में कम से कम 20 से 25 लोगों के फोन आते हैं और कभी भी ऐसा मौका नहीं हुआ कि उन्होंने लोगों का फोन ना उठाया हो हां यदि कभी बहुत ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं तो वह फ्री हो कर तुरंत उनको फोन करते हैं।
यदि आप को भी इस की जानकारी लेनी है तो आप Deepak Technical Bazaar Youtube Channel पर जा कर वीडियो देख सकते है।


