निर्माता विवेक गुप्ता लेकर आ रहे हैं खाटी मितान कृष्णा अनुज छत्तीसगढ़ी फिल्म 19 मई से सिनेमाघरों में
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के युवा निर्देशक अनुपम भार्गव और युवा निर्माता विवेक गुप्ता लेकर आ रहे हैं कॉमेडी से भरपूर पारिवारिक मनोरंजक छत्तीसगढ़ी फिल्म खाटी मितान कृष्णा अनुज फिल्म के बारे में चर्चा करते हुए अनुपम ने बताया कि यह फिल्म आज के यूथ पर बेस्ट है जो अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं लेकिन उन्हें सही राह नहीं मिलती फिल्म में कॉमेडी का भरपूर तड़का दर्शकों को पल-पल हंसने गुदगुदाने पर मजबूर कर देगा फिल्म की कहानी एकदम नई और ताजा तरीन है निर्माता विवेक गुप्ता बताते हैं इस फिल्म में हमने अच्छे कलाकारों को लेकर एक अच्छी फिल्म बनाई है फिल्म में मुख्य किरदार में यानी कृष्णा और अनुज के रोल में नजर आएंगे दिलेश साहू और अनिरुद्ध ताम्रकार और उनका साथ देंगी काजल सोनबेर और दिया वर्मा फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे अमित गोस्वामी और अमन चंद्राकर साथ ही फिल्म में एक खास भूमिका निभाते हुए और लोगों को हंसाने के लिए पर्दे पर वापसी कर रहे हैं अनुपम भार्गव शर्मा सिंह बघेल के किरदार में फिल्म 19 मई से छत्तीसगढ़ के अधिकांश प्रदर्शित की जाएगी इस मौसम में दर्शकों को बेहतरीन का मौका मिलेगा
