प्रेस क्लब सबडिवीजन डेराबस्सी द्वारा ‘पढ़ता पंजाब’ मुहिम जारी, एमएलए रंधावा के साथ सरकारी प्राइमरी स्कूल, कुड़ांवाला में बांटे बैग व स्टेशनरी,

 प्रेस क्लब सबडिवीजन डेराबस्सी द्वारा ‘पढ़ता पंजाब’ मुहिम जारी,

एमएलए रंधावा के साथ सरकारी प्राइमरी स्कूल, कुड़ांवाला में बांटे बैग व स्टेशनरी, 

प्रेस क्लब सबडिवीजन डेराबस्सी द्वारा ‘पढ़ता पंजाब’ मुहिम जारी,  एमएलए रंधावा के साथ सरकारी प्राइमरी स्कूल, कुड़ांवाला में बांटे बैग व स्टेशनरी,


डेराबस्सी प्रेस क्लब सबडिवीजन डेराबस्सी, (रजि.2589) द्वारा डेराबस्सी हलके में ‘पढ़ता पंजाब’ मुहिम जारी है। इसके तहत  गांव कुड़ांवाा के सरकारी प्राइमरी स्कूल में भी बैग और स्टेशनरी बांटी गई। इस मौके मुख्यमेहमान एमएलए कुलजीत रंधावा की अगुवाई में क्लब प्रेस क्लब ने जरुरतमंद परिवारों के बच्चों को बैग के अलावा पेन, पेंसिल रबड़ व कॉपियां समेत शिक्षा सामग्री बांटी गई। 

प्रेस क्लब सबडिवीजन डेराबस्सी द्वारा ‘पढ़ता पंजाब’ मुहिम जारी,  एमएलए रंधावा के साथ सरकारी प्राइमरी स्कूल, कुड़ांवाला में बांटे बैग व स्टेशनरी,


एमएलए ने क्लब के प्रधान रणबीर सैनी समेत प्रेस नुमाइंदों की सराहना की और भरोसा दिया कि वे इन कार्यों में क्लब की हर संभव सहायता करेंगे। इस मौके सरपंच जगदीश राम, चेयरमैन सतविंदर, हैड टीचर भारती गुप्ता, कुलदीप चंद, जसमेर, बलवंत के अलावा टीचर्स में शिवानी, अनु मनचंदा, अमनदीप कौर, कविताव प्रतिपाल कौर ने प्रेस क्लब के सदस्यों का उक्त मदद के लिए आभार जताया। मौके पर प्रेस क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन चंद्रपाल अत्री, महासचिव गुरजीत इस्सापुर, विद्यासागर, अत्र सिंह, डॉ दिनेश मित्तल, यशपाल चौहान, हरदीप, मनोज राजपूत भी मौजूद थे।  

प्रेस क्लब सबडिवीजन डेराबस्सी द्वारा ‘पढ़ता पंजाब’ मुहिम जारी,  एमएलए रंधावा के साथ सरकारी प्राइमरी स्कूल, कुड़ांवाला में बांटे बैग व स्टेशनरी,


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ