घोटालों वाली पार्टी कांग्रेस ने हमेशा फूट डालो व राज करो की नीति अपनाई:शर्मा

 घोटालों वाली पार्टी कांग्रेस ने हमेशा फूट डालो व राज करो की नीति अपनाई:शर्मा

लालडू के पूर्व पार्षद गुरमीत सिंह बिट्टू साथियों समेत कांग्रेस छोड़ अकाली दल में आए



लालडू। पटियाला लोकसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी एवं डेराबस्सी के पूर्व हलका विधायक एन.के.शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही फूट डालो व राज करो की नीति को अपनाया है और घोटालों को अपने टॉप एजेंडे में रखा है। एन.के.शर्मा ने आज यहां लालडू नगर परिषद के पूर्व पार्षद गुरमीत सिंह बिट्टू को अकाली दल में शामिल करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। गुरमीत सिंह बिट्टू आज अपने दर्जनों समर्थकों सहित कांग्रेस छोडक़र अकाली दल में शामिल हुए। एनके शर्मा ने बिट्टू के साथ आए करनैल सिंह, बलवीर सिंह, सुरजीत सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि अकाली दल ने हमेशा ही अपने कार्यकर्ताओं को उचित मान-सम्मान दिया है। शर्मा ने कहा कि देश की राजनीति में कांग्रेस की पहचान घोटालों वाली पार्टी के रूप में है। उन्होंने कहा कि चाहे पंजाब हो या डेराबस्सी हलका हो पिछले पांच साल के दौरान विकास के नाम पर केवल घोटाले ही हुए हैं। उन्होंने अकाली दल में आए बिट्टू व उनके समर्थकों से आहवान किया कि वह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की नीतियों का प्रचार करें और डेराबस्सी विधानसभा हलका ही नहीं समूचे पटियाला लोकसभा हलके में पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का काम करें।

000

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ