ज़ी टीवी पर कार्यक्रमों की वापसी के साथ सोशल मीडिया पर '#13 की तैयारी' ने जमकर छेड़ी चर्चा
| Sriti Jha as Pragya In Kumkum Bhagya |
- सोशल मीडिया पर एक नए जमाने का आउटडोर टीजर कैंपेन जबर्दस्त चर्चा बटोर रहा है, जिसमें इंडस्ट्री के दिग्गजों समेत एक टॉप आरजे और एक्टर्स बता रहे हैं कि आखिर उन्हें 13 जुलाई का इंतजार क्यों है?
- गत रविवार को ज़ी टीवी ने 13 जुलाई से हो रही अपने कार्यक्रमों की वापसी को लेकर एक टीजर पेश किया, वहीं जी टीवी के कलाकारों ने भी इस अनोखे कैंपेन का हिस्सा बनने और नए एपिसोड्स के जरिए अपने दर्शकों से जुड़ने को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया।
जहां देशभर में लॉकडाउन धीरे-धीरे खुल रहा है और लोग न्यू नॉर्मल में प्रवेश कर रहे हैं, वहीं भारत के अग्रणी मनोरंजन चैनल ज़ी टीवी ने भी सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार अपने डेली प्राइमटाइम शोज़ की शूटिंग शुरू कर दी है। अब यह चैनल अपने दर्शकों की जिंदगियों में एक बार फिर नए किस्से और नए एपिसोड्स लेकर आ रहा है जिसकी शुरुआत 13 जुलाई से हो गई है।
जहां यह तारीख सभी टीवी प्रेमियों के दिलों में दर्ज हो गई है, वहीं ज़ी टीवी ने भी अपने कार्यक्रमों की वापसी की इस तारीख को लेकर दर्शकों के बीच चर्चा छेड़ने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है और कुछ लीडिंग ब्रांड्स के साथ मिलकर एक खास अभियान छेड़ा है। इस व्यापक आउटडोर टीजर अभियान में नेस्ले मैगीNestle Maggi, Amul Lassi, Pepsico, Red Lable, Cadbury Dairy Milk,Itc Dark Fantasy जैसे ब्रांड्स के बिलबोर्ड्स पर आकर्षक संदेश दिए गए हैं। इन सभी बिलबोर्ड्स को एक दूसरे के बाजू में लगाया गया है जिसमें राज नायक और रोशन अब्बास जैसे इंडस्ट्री के दिग्गज समेत क्रिकेटर सुरेश रैना और आरजे अनुराग पांडे ने सोशल मीडिया चैनलों पर 13 की तैयारी को लेकर अपनी राय बताई। ट्विटर पर छिड़ी इस दिलचस्प चर्चा ने दर्शकों में भी 13 को लेकर उत्सुकता जगा दी है। जहां ज्यादा से ज्यादा ब्रांड्स और कंपनियां अब इस अभियान में शामिल हो रही हैं, वहीं अब इस दिन को लेकर उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है।
रविवार की सुबह यानी 13 जुलाई से एक दिन पहले ज़ी टीवी की सोशल मीडिया मशीनरी ने 13 जुलाई से हो रही ज़ी टीवी के कार्यक्रमों की वापसी से जुड़ा एक टीजर जारी किया, जिसमें पार्टनर ब्रांड्स ने मिलकर सोशल मीडिया पर इस अभियान का दायरा बढ़ा दिया है। कार्यक्रमों की वापसी को लेकर जारी किए गए इस विशेष टीजर पर टि्वटर यूजर्स ने एक से बढ़कर एक टिप्पणियां भी की हैं।
सारा दिन ट्विटर पर '#13 की तैयारी ज़ी टीवी के साथ' ट्रेंड करता रहा। इस टीजर अभियान के साथ ज़ी टीवी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि टीवी में हमेशा से लोगों को जोड़ने और भारत के सबसे पसंदीदा ब्रांड्स को एक साथ लाने की ताकत रही है। 'बनेगी बात साथ-साथ' के वादे के साथ इस असाधारण साझेदारी में दर्शकों, साझेदारों और ताजा एपिसोड्स की वापसी का जश्न मनाया जा रहा है।
असल में इस टीजर के जारी होते ही ज़ी टीवी के कलाकारों ने ऐसे अनोखे अभियान का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जताई है। ज़ी टीवी के कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा का रोल निभा रहीं सृति झा ने कहा, "यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि ज़ी टीवी ने हमारे ताजा एपिसोड्स को लेकर इतनी चर्चा बटोर ली है। जहां सारी इंडस्ट्री 13 की तैयारी ज़ी टीवी के साथ नाम के इस अभियान के बारे में चर्चा कर रही है, वहीं मुझे भी उम्मीद है कि हमारे दर्शक कुमकुम भाग्य में उसी मोड़ से दोबारा जुड़ जाएंगे जिस पर हम 4 महीने पहले थे। हम अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक बार फिर शूटिंग शुरू कर चुके हैं, जिसे लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। हमारे दर्शक अब इस बात को लेकर निश्चिंत हो सकते हैं कि आने वाले दिनों में उनके पसंदीदा शोज़ में कई आश्चर्यजनक मोड़ देखने को मिलेंगे।"
अपने शो की शूटिंग शुरू करने के बाद उत्साहित कुंडली भाग्य स्टार श्रद्धा आर्य यानी कि प्रीता ने कहा, "जब से हमें शूटिंग शुरू करने की अनुमति मिली है, तब से हम सभी कलाकार मिलकर अपने दर्शकों के लिए कुंडली भाग्य के ताजा एपिसोड्स पेश करने की तैयारी कर रहे हैं जिसकी शुरुआत 13 जुलाई से हो रही है। तो इस मायनों में मैं 13 की तैयारी अभियान से काफी करीब से जुड़ सकती हूं। इस तारीख को लेकर पहले एक टीजर कैंपेन के जरिए और फिर हमारी वापसी की चर्चा छेड़ने के लिए इतने सारे ब्रांड्स के साथ जुड़ना दरअसल ज़ी टीवी के बेहतरीन मार्केटिंग अभियान का हिस्सा है, जिसके चलते हमारे शो के नए एपिसोड्स को ज्यादा से ज्यादा दर्शक मिलेंगे।"
इस चैनल के सभी प्रमुख किरदार इस अभियान के समर्थन में उतर आए हैं, जिसमें वो देश भर के दर्शकों और फैंस को यह तारीख याद दिला रहे हैं, ताकि आज से सभी दर्शक अपने पसंदीदा शोज़ से जुड़ सकें।
ज़ी टीवी पर इन सभी कार्यक्रमों की वापसी के लिए व्यापक योजना बनाई गई थी, जिसमें एक हफ्ते का महारीकैप दिखाया गया। इसमें सभी प्राइमटाइम शोज़ के 7 विशेष एपिसोड्स शामिल थे, जिसमें कलाकारों ने कहानीकार बनकर लॉकडाउन से पहले तक की कहानी के प्रमुख हिस्सों को प्रस्तुत किया, ताकि नए एपिसोड्स देखने से पहले दर्शक पहले की कहानी से रूबरू हो जाएं। इसके बाद अगले चरण में एक हफ्ते तक कुछ लॉकडाउन स्पेशल एपिसोड्स दिखाए गए, जिसमें लॉकडाउन के माहौल को दर्शाते हुए टीवी शोज़ के किरदारों को दर्शकों से जोड़ने का प्रयास किया गया। अब सोमवार 13 जुलाई से शुरू हो रहा ताजा एपिसोड्स का सफर - नए कल की सुनहरी शुरुआत के साथ ज़ी टीवी का पूरा कुटुंब 3 घंटे के एक विशेष कार्यक्रम के जरिए चुनौतियों में एकजुटता का संदेश देते हुए साथ नजर आएगा।
ज़ी टीवी अपने दर्शकों को प्रज्ञा, प्रीता, गुड्डन और कल्याणी जैसे सबसे लोकप्रिय किरदारों के सफ़र से दोबारा जुड़ने के लिए आमंत्रित कर रहा है जहां आज रात से नए एपिसोड्स की शुरुआत होने जा रही है!

