गायिका Ginni Mahi का Facebook पेज हुआ हैक,इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
जानी मानी गायिका गिन्नी माही का फेसबुक पेज हैक हो गया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है उन्होंने लिखा है कि `किसी ने मेरा फेसबुक पेज हैक कर लिया है' गिन्नी माही ने 11 साल की उम्र में ही अपनी गायकी की शुरुआत कर दी थी। बाबा साहेब को अपना आदर्श मानने वाली गिन्नी माही के देश और विदेशों में लाखों फैन है। वह हमेशा अपने गीतों से लोगों को सामाजिक पिछड़ेपन से बाहर निकालने के लिए प्रयास करती रहती है।जब से उनका फेसबुक पेज हैक हुआ है तो वह काफी परेशान नजर आ रही है। उनके फेसबुक पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उनके मिशनरी गाए हुए गीत सुनने वाले या यूं कह लीजिए कि उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में है। फेसबुक पेज पर हैकर अपने हिसाब से नई पोस्ट अपलोड कर रहा है। गिन्नी माही ने अपने संदेश में लिखा है कि कृपया जितनी भी नई पोस्ट अपलोड हो रही है उसको अनदेखा किया जाए। उनके चाहने वाले खुलकर सामने आ रहे हैं और गिन्नी माही की सपोर्ट में उतर आए हैं। गिन्नी माही ने अपना फेसबुक पेज हैक होने की शिकायत पुलिस के साइबर क्राइम में दे दी है। लेकिन अभी तक पेज की रिकवरी नहीं हुई है। गिन्नी माही के सुपरहिट गीतों में फैन बाबा साहब की, फुलकारी, राज बाबा साहब दा, डेंजर चमार, डेंजर चमार 2, सूट पटियाला, नाम दातिया इत्यादि भजन और गीत काफी मकबूल है।
Tags:
GINNI mAHI