Diwali Festival पर क्रिएटिव मौदगिल लाया है भारी ऑफर
सिंगर्स के लिए फायेदा का सौदा होगा।
त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है देश में बहुत सारी कंपनियां दुकानदार और बिग ब्रांड्स अपने ग्राहकों को इस मौके पर अपने समान पर अलग-अलग ऑफर्स दे रहे हैं। जिससे ग्राहकों को फायदा भी तो होता ही है। इसी तरह क्रिएटिव मोदगिल कंपनी द्वारा भी अपने सोशल मीडिया नेटवर्क के ऊपर काम कर रहे लोगों के लिए एक नया ऑफर लेकर आए हैं। कंपनी के हेड प्रवीण मोदगिल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन की कंपनी द्वारा गूगल का प्रोडक्ट ऐड वर्ल्ड जिसके द्वारा वह यूट्यूब पर अपने ग्राहकों की एडवर्टाइजमेंट लगाते हैं उसमें उन्होंने दिवाली पर भारी छूट देने का इन त्योहारों के मौके पर ऑफर निकाला है। उन्होंने आगे कहा कि बहुत कम लोग हैं जिनको एडवर्ड के बारे में पता है और बहुत सारे लोग गलत लोगों के चंगुल में फंस जाते हैं। व्यू बढ़ाने के चक्कर में अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाए जाने वाले कांटेक्ट का और चैनल का नुकसान कर लेते हैं।
जिस तरह BOLLYWOOD,PUNJABI MUSIC INDUSTRY में रोजाना नए नए सिंगर आ रहे है और यूट्यूब पर अपने गीत परमोट कर रहे है उन में कई बार शक सा लगता है की ना तो सिंगर की आवाज अच्छी है न विडिओ फिर इस के व्यूज इतने सारे कैसे आ गए।
उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी द्वारा केवल गूगल के एडवर्ड द्वारा ही विज्ञापन लगाए जाते हैं
हम लोग कभी भी सिंगर के फेक व्यूज नहीं डालते, ना ही हम इन चीजों में विश्वास रखते हैं। हमारी कंपनी ने हमेशा गूगल के जो प्रोडक्ट हैं ऐडवर्ड उसके द्वारा ही सिंगर की एडवर्टाइजमेंट लगाते हैं। उनसे यह पूछा गया कि एक महा बेसुरा सिंगर भी आजकल यूट्यूब के ऊपर अपना वीडियो डालता है और सुबह उठता है तो देखता है कि उसके लाखों व्यूज आ गए है। यह सब गलत है। हम जो भी काम कर रहे है वह ऑर्गनिक तरीके से कर रहे है। उस में कोई भी चीज फेक नहीं है।
google adwords एक ऑनलाइन एडवरटाइजिंग सर्विस है। आप अपने ब्लॉगर या यूट्यूब चैनल पर अपने प्रोडक्ट व सर्विस के एडवरटाइजमेंट लोगों तक इस सर्विस के द्वारा पहुंचा सकते हैं और अपने बिजनेस की एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं। गूगल के बहुत से ऐसे प्रोडक्ट है जिनके बारे में शायद आपको जानकारी नहीं है। इन्हीं में से गूगल एडवर्ड, यह भी एक गूगल का ही प्रोडक्ट है। इसे आप अपनी वेबसाइट के ऊपर या यूट्यूब चैनल के ऊपर आप एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं। गूगल के पास इतना बड़ा सॉफ्टवेयर सेटअप है कि आप कोई भी अगर उस वर्ड को गूगल पर सर्च मारेगा तो वह एकदम वही शब्द वही चीज आपको ढूंढ निकाल देगा।
अपने आप जान गए होंगे कि यह गूगल एडवर्ड कैसे काम करता है और किस तरह से लोगों की प्रोडक्ट की प्रमोशन करता है। सिंपल भाषा में एक बार फिर मैं आपको बता देता हूं कि गूगल एडवर्ड पेज एडवरटाइजमेंट इन के थ्रू जाती है तो जब यूट्यूब के ऊपर जो ऐड चल रही होती है कोई व्यक्ति उस ऐड पर क्लिक करता है तो एडवरटाइजर की वेबसाइट खुल जाती है या उसके बारे में पूरी जानकारी आ जाती है इसके लिए गूगल को पे करना होता है।
आप अपना विडिओ यू टियूब पर सही तरीके से भी प्रमोट करवा सकते हो। गूगल खुद इस को प्रमोट करता है। गूगल की कंपनी एडवर्ड के द्वारा किसी भी विडिओ की आप पैसे दे कर एड लगवा सकते हो। इस में कोई गलत नहीं है। हैरानी की बात यह है की लोगों को एडवर्ड के बारे पता ही नहीं। इस फेस्टिवल सीजन में हम ग्राहकों के लिए बड़ी ऑफर ले कर आये है.जिस का बहुत फ़ायदा होगा।
Tags:
The filmwala